Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shah Rukh Khan on Suhana My daughter is dusky but she is the most beautiful girl in the world

मेरी बेटी सांवली है लेकिन वह दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है : शाहरुख

हर पिता के लिए उसकी बेटी दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की होती है और बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का भी यही मानना है। कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर पहुंचे शाहरुख खान ने अपनी बेटी को लेकर...

नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम Wed, 14 Nov 2018 09:26 AM
share Share

हर पिता के लिए उसकी बेटी दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की होती है और बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का भी यही मानना है। कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर पहुंचे शाहरुख खान ने अपनी बेटी को लेकर ऐसा ही एक बयान दिया। इस आयोजन के दौरान एक पत्रकार ने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को लेकर किंग खान से सवाल किया। इस पर शाहरुख ने जवाब दिया कि वे अपने फॉलोअर्स के प्रति कभी भी गैर-ईमानदार नहीं रहें और ना ही कभी किसी शख्स को उसके लुक के आधार पर जज करते हैं। शहरुख ने आगे कहा कि मैं कभी खुद को  भी खूबसूरत नहीं मानता, न ही मैं बहुत लंबा हूं, मेरी बॉडी भी उतनी अच्छी नहीं है, ना ही मुझे अच्छा डांस आता है और ना ही मेरे बाल अच्छे हैं इतना ही नहीं मैं किसी एक्टिंग स्कूल से भी नहीं आया हूं।

Deepika Ranveer Wedding: इस खास मेहमान को डिलीट करनी पड़ी संगीत की PHOTO, जानें क्यों

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

KKR ❤️

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

शाहरुख ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा 'इसी तरह मेरी पत्नी और बच्चे भी साधारण लोगों की तरह ही है। ऐसे में अगर मैं अगर दूसरो को उनके लुक्स पर जज करूंगा तो यह उनके साथ भी नाइंसाफी होगी। इसके बाद शाहरुख खान ने अपनी लाडली बेटी सुहाना खान को लेकर कहा कि 'मैं पूरी ईमानदारी के साथ कहूंगा, हां मेरी बेटी सांवली है लेकिन वह दूनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है।'

Deepika Ranveer Wedding: जानें क्यों 15 नवंबर को शादी कर रहे हैं रणवीर-दीपिका? ये है 5 साल पुराना कनेक्शन

DeepVeer Ki Wedding:जानें इस साल की सबसे बड़ी शादी के बारें में सब कुछ

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

बता दें कि सुहाना खान इस साल 18 साल की हो गई हैं और वोग मैगजीन से उन्होंने कवर डेब्यू किया है। इस दौरान सुहाना ने एक इंटरव्यू में कहा था वह भविष्य में एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। फिलहाल वह लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं, वह वहां एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती हैं। सुहाना 16 साल की उम्र में ही लंदन पढ़ने चली गई थीं। इस पर उन्होंने कहा था कि '16 साल की उम्र में लिया गया यह फैसला मेरी जिंदगी का बहुत अहम फैसला है, क्योंकि एक अलग माहौल में रहने से मुझसे आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि गलियों में चलना और साधारण लोगों की तरह ट्रेन पकड़ना, यह सब मुंबई में मेरे लिए इतना आसान नहीं था।'   

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें