Jawan: केआरके ने पहले जवान को बताया 'कचड़ा', अब शाहरुख की तारीफ में पढ़े कसीदे
जवान की स्टारकास्ट की बात करें तो शाहरुख के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो भी देखने को मिलेगा।

Jawan Review: निर्देशक एटली की फिल्म जवान आज यानी 7 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। जवान में शाहरुख खान का एक्शन और नयनतारा का स्वैग देखकर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। अब लोगों की नजर फिल्म की कमाई पर टिकी है। फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि क्या ये मूवी कमाई के मामले में दूसरी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। शुरू में शाहरुख की जवान को कई लोगों ने ट्रोल करते हुए कचरा बताया था, लेकिन रिलीज होते ही अब वही लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं। हम बात कर रहे हैं कमाल आर खान यानी केआरके की।
केआरके ने पहले उड़ाया जमकर मजाक
केआरके ने पहले शाहरुख खान की फिल्म जवान का जमकर मजाक उड़ाया था। यही नहीं जवान को कंप्यूटर गेम जैसी कचड़ा फिल्म भी कहा था, लेकिन मूवी रिलीज होते ही केआरके के सुर ही बदले हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर जवान को लेकर कई सारे पोस्ट शेयर किए हैं साथ ही जमकर तारीफ भी की है। यही नहीं स्टार्स की एक्टिंग को भी बेहतरीन बताया है।
फिल्म को बताया बेहतरीन
केआरके अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर करते हुए लिखा, 'फिल्म जवान सिस्टम और भ्रष्टाचार पर सीधा प्रहार है। शाहरुख खान ने दोनों भूमिकाओं को निभाने के लिए शानदार अभिनय किया है। दीपिका पादुकोण और नयनतारा दोनों ने अपना किरदार बखूबी निभाया। संजय दत्त का रोल बेहद सरप्राइजिंग रहा। विजय सेतुपति ने प्रभावशाली खलनायक की भूमिका निभाई। फुल ऑन मसाला मूवी एक बार देखें।'
केआरके ने बताया इंटरवल तक कैसी है फिल्म
कमाल आर खान ने अपने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि वह जवान' देख रहे हैं और इंटरवल तक फिल्म कैसी है इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'इंटरवल हो चुका है और अभी तक जवान शानदार फिल्म है। ये सचमुच एक ब्लास्टर मूवी है। शानदार एक्शन, शानदार अभिनय, शानदार कहानी और शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक। ये फुल एंटरटेनमेंट है। उम्मीद है एटली सेकंड हाफ में भी इस जादू को बरकरार रखेंगे।'
फिल्म की स्टारकास्ट
जवान की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग दिखाते नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आ रही हैं।
