फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsShah Rukh Khan Movie Jawan Inspired From 1989 Tamil Release Thaai Naadu Saying Users Entertainment News India

साउथ की इस फिल्म से ली गई है 'जवान' की कहानी? लोग लगा रहे कॉपी+पेस्ट का आरोप

Jawan Movie Original Story: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पर सोशल मीडिया यूजर्स कहानी चुराने का आरोप लगा रहे हैं। मालूम हो कि स्टार डायरेक्टर एटली की पिछली कई फिल्मों पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं।

साउथ की इस फिल्म से ली गई है 'जवान' की कहानी? लोग लगा रहे कॉपी+पेस्ट का आरोप
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 09 Sep 2023 07:34 AM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने इतिहास रच दिया है। बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग के साथ यह रिलीज डेट पर अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म ट्रेंड कर रही है और यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं। जहां फिल्म की तारीफ करने वालों की कोई कमी नहीं है वहीं कुछ लोगों ने बताया है कि यह फिल्म साउथ की कुछ दूसरी फिल्मों से मेल खाती है।

शाहरुख की 'जवान' पर कॉपी+पेस्ट का आरोप!
एक्स डॉट कॉम पर जहां एक यूजर ने इस फिल्म को अजीत कुमार की फिल्म Vidaa Muyarchi की कॉपी बताया तो एक शख्स ने लिखा कि यह फिल्म साल 1989 में आई तमिल मूवी थाई नाडू की कॉपी है। यूजर ने लिखा कि एटली की फिल्म थाई नाडू की कॉपी है जिसमें सत्यराज को डबल रोल में दिखाया गया था। एक यूजर ने ट्वीट किया- जवान का ऑरिजनल तमिल वर्जन - 1989" कमेंट सेक्शन में लोग इस मुद्दे पर आपस में भिड़ते दिखाई पड़े।

'इंडियन' से भी मेल खाती है 'जवान' की कहानी?
शाहरुख की फिल्म पर पब्लिक के रिएक्शन की बात करें तो कमल हासन की फिल्म 'इंडियन' (हिंदुस्तानी) से भी लोग कह रहे हैं कि कहानी काफी मिलती जुलती है। बता दें कि फिल्म की कहानी में कॉपी+पेस्ट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई फिल्मों पर कहानी चुराने के आरोप लग चुके हैं। जहां तक 'जवान' के निर्देशक एटली की बात है तो उनकी पिछली फिल्मों पर भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं।

एटली पर कई बार लगे हैं कॉपी करने आरोप
साल 2019 में आई एटली की फिल्म 'बिजिल' पर तेलुगू के शॉर्ट-फिल्ममेकर नंदी चिन्नी रेड्डी ने आरोप लगाया था कि कहानी की सोल उनकी तेलुगू फिल्म Slum Soccer से ली गई है। साल 2017 में आई एटली की थालापति विजय और सामंथा रूथ प्रभु स्टारर फिल्म पर भी कहानी चुराने के आरोप लगे थे। इसे रजनीकांत की फिल्म मूंद्रू मुगनम से कॉपी बताया गया। साल 2017 में एटली की फिल्म Theri पर विजयकांत की फिल्म Chatriyan से कहानी चुराने का आरोप लगा था।

फिल्म 'जवान' में साउथ के कई बड़े सितारे
बात जवान की करें तो सुपरस्टार शाहरुख खान की इस फिल्म में साउथ के कई बड़े चेहरों को रखा गया है। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति और प्रियमणि समेत साउथ के कई चेहरे हैं। बॉलीवुड से इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें