'जवान' में अल्लू अर्जुन नहीं इस एक्टर का होगा कैमियो, सर्दियों से ठीक पहले इस दिन होगी रिलीज
Shah Rukh Khan in Jawaan: 'पठान' के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में सिर्फ शाहरुख (SRK) ही नहीं बल्कि यह सुपरस्टार एक्टर भी कैमियो रोल करता नजर आएगा।

'पठान' के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद अब फैंस को किंग खान की अगली फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस लगातार इस फिल्म से जुड़े हर एक गॉसिप को फॉलो कर रहे हैं। 'पठान' का टीजर रिलीज होने के कुछ ही वक्त बाद यह खबर भी आ गई कि फिल्म में साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन कैमियो रोल करते नजर आएंगे। लेकिन काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी इससे जुड़ा कोई और अपडेट सामने नहीं आया।
अल्लू अर्जुन नहीं संजय का कैमियो
अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' में अल्लू अर्जुन के कैमियो रोल करने की खबर पूरी तरह झूठी है। खबर यह भी है कि असल में अल्लू अर्जुन को कभी इस रोल के लिए अप्रोच किया ही नहीं गया था। खबर के मुताबिक फिल्म में अभी तक सिर्फ एक ही कैमियो रोल की खबर है और वह रोल है सुपरस्टार संजय दत्त का। सिर्फ कास्टिंग की वजह से फिल्म अभी तक इतनी सुर्खियां बटोर चुकी है कि लोग टकटकी लगाकर इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी SRK की जवान?
एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान को बिलकुल अलग अवतार में दिखाया जाएगा। माना कि अभी तक उन्हें पर्दे पर एक्शन रोल करते हुए खूब दिखाया गया है लेकिन किंग खान का इस फिल्म में एक्शन उनकी बाकी फिल्मों से बिलकुल जुदा होगा। जहां तक फिल्म की रिलीज डेट का सवाल है तो अभी तक कई बार पोस्टपोन किए जाने के बाद फाइनली अब यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी खूब बज बना रही है।