Shah rukh Khan Jawan trending in all languages these are the top 10 films on Netflix OTT पर भी शाहरुख की बादशाहत, सभी भाषाओं में ट्रेंड कर रही 'जवान', ये हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में , Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shah rukh Khan Jawan trending in all languages these are the top 10 films on Netflix

OTT पर भी शाहरुख की बादशाहत, सभी भाषाओं में ट्रेंड कर रही 'जवान', ये हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में

नेटफ्लिक्स की ट्रेडिंग लिस्ट में तीन स्थान पर तो 'जवान' ने ही कब्जा कर रखा है। फिल्म 2 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज कर दी गई। इसके अलावा 'ड्रीम गर्ल 2' और 'ओएमजी 2' भी ट्रेंड कर रही है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 5 Nov 2023 07:40 PM
share Share
Follow Us on
OTT पर भी शाहरुख की बादशाहत, सभी भाषाओं में ट्रेंड कर रही 'जवान', ये हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में

शाहरुख खान की 'जवान' इस साल अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म है। 'जवान' सितंबर में रिलीज हुई और एक महीने से ज्यादा समय तक यह सिनेमाघरों में टिकी रही। शाहरुख के जन्मदिन 2 नवंबर को फैन्स को तोहफा देते हुए फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। जो लोग सिनेमाघरों में जाकर नहीं देख पाए उन्होंने इसके ओटीटी पर आते ही हाथों हाथ लिया। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई और तीनों भाषाओं में यह ट्रेंड कर रही हैं। नेटफ्लिक्स पर और कौन-कौन सी फिल्में ट्रेडिंग में बनी हुईं इस रिपोर्ट में बताते हैं।

'जवान' का कब्जा
पहले नंबर पर शाहरुख 'जवान' है। दूसरे नंबर पर तेलुगू फिल्म 'मैड' है। कॉमेडी ड्रामा यह फिल्म पिछले महीने थियेटर में आई थी और 3 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई। 'जवान' का तमिल वर्जन तीसरे और तेलुगू वर्जन चौथे पायदान पर है। आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' इस साल की हिट फिल्मों में से एक है। यह भी ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल है और पांचवें नंबर पर है।

कंगना की फिल्म आखिरी स्थान पर
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओएमजी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 150.17 करोड़ का बिजनेस किया। नेटफ्लिक्स पर भी यह फिल्म धमाल मचा रही है और यह अभी छठे नंबर पर है। फ्रेंच फिल्म 'विंग वूमेन' को सातवां नंबर मिला है। फिल्म ओटीटी पर 1 नवंबर को रिलीज हुई। आठवें नंबर पर अमेरिकन एनिमेटेड फिल्म 'मिनियंस 2' है। जयराम रवि, नयनतारा और राहुल बोस स्टारर फिल्म 'इरैवन' का हिंदी वर्जन ट्रेंडिंग लिस्ट में 9वें नंबर पर है। यह फिल्म मूलरूप से तमिल में है और आखिरी पायदान पर कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' को मिला है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और जल्द ही यह ओटीटी पर रिलीज कर दी गई। 

यहां देखें टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट
1.जवान
2.मैड
3.जवान- तमिल
4.जवान- तेलुगू
5.ड्रीम गर्ल 2
6.ओएमजी 2
7.विंग वूमेन
8.मिलियस 2
9.इरैवन- हिंदी
10.चंद्रमुखी 2

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।