Shah Rukh Khan Jawan gets UA certificate 7 changes including scenes and dialogues शाहरुख खान की 'जवान' को मिला U/A सर्टिफिकेट, सीन और डायलॉग में किए गए 7 बदलाव, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shah Rukh Khan Jawan gets UA certificate 7 changes including scenes and dialogues

शाहरुख खान की 'जवान' को मिला U/A सर्टिफिकेट, सीन और डायलॉग में किए गए 7 बदलाव

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान सेंसर बोर्ड से पास हो गई है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी। काफी समय से यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। शाहरुख के फैन पेज की ओर से जबरदस्त बज क्रिएट किया गया है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 22 Aug 2023 10:12 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान की 'जवान' को मिला U/A सर्टिफिकेट, सीन और डायलॉग में किए गए 7 बदलाव

'पठान' के बाद से शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का इंतजार किया जा रहा है। जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शाहरुख एक्शन अवतार में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस नयनतारा हैं। फिल्म 'जवान' केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से पास हो गई है। सेंसर पोर्ड ने इसे यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। इसका कुल रन टाइम 2 घंटे 49 मिनट है। शाहरुख की पिछली फिल्म 'पठान' से यह लंबी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 7 बदलाव भी करने के निर्देश दिए हैं। इनमें बहुत हिंसक दृश्यों सहित अन्य सीन हैं। 

डबल रोल में होंगे शाहरुख!
रिपोर्ट है कि शाहरुख खान फिल्म में डबल रोल में हैं। उन्होंने पिता और बेटे, दोनों का रोल किया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि शाहरुख अलग-अलग 6 लुक में दिखाई देंगे। पिता के किरदार में शाहरुख का नाम विक्रम और बेटे के किरदार में उनका नाम आजाद होने का दावा है। 

किए गए ये बदलाव
7 सितंबर को रिलीज होने जा रही 'जवान' को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। इसका मतलब है कि इसे बच्चे भी देख सकते हैं लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के मार्गदर्शन में फिल्म देखनी होती है। वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने जो बदलाव के निर्देश दिए हैं उनमें आत्महत्या के सीन को कम करने के लिए कहा गया है। सिर कटे शव के हिंसक दृश्य को हटाने के लिए कहा गया है। भारत के राष्ट्रपति को संशोधित करके 'राज्य प्रमुख' शब्द में बदल दिया गया है। डायलॉग में 'वीरता पदक' को रिप्लेस किया गया है। 'उंगली करना' शब्द को 'उसे इस्तेमाल करो' से रिप्लेस किया गया। इसके अलावा भी कुछ डायलॉग हटाए गए हैं। 'एनएसजी' को 'आईआईएसजी' दिखाया जाएगा।

'पठान' से कम लगे कट
इन बदलावों के बाद 22 अगस्त को 'जवान' के निर्माताओं को सेंसर सर्टिफिकेट दिया गया। 'पठान' से तुलना करें तो 'जवान' की कट लिस्ट छोटी है। 'पठान' में 10 कट लगाए गए थे। इनमें दीपिका पादुकोण के साइड पोज, सेंशुअस डांस मूव्स और 'बेशरम रंग' गाने से भी कई सीन हटाए गए थे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।