3 दिन बिना खाए-पिए शाहरुख के घर के बाहर खड़ी रही इंडोनेशिया से आई फैन, बोली-जब मैनेजर उनसे मिलाने अंदर ले गई तो...
शाहरुख की फैन फॉलोइंग आज पूरी दुनिया में मौजूद है। उनकी एक फैन उनसे मिलने की ख्वाहिश लिए इंडोनेशिया से भारत आईं हैं। उसने शाहरुख खान संग अपनी पहली मुलाकात को लेकर अपना बेस्ट अनुभव शेयर किया है।

सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जवान की सक्सेस को जमकर एंजॉय कर रहे हैं। हिंदी में ही नहीं बल्कि जवान ने सभी भाषाओं में कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं। ऐसे में दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस इस वक्त खुशी से झूम रहे हैं। शाहरुख की फैन फॉलोइंग आज पूरी दुनिया में मौजूद है। उनकी हर अदा पर उनके चाहने वाले अपना दिल हार बैठते हैं।
ऐसे में शाहरुख की इंडोनेशिया की एक छोटी सी फैन ने उनकी फिल्म के एक फेमस डायलॉग को सही साबित कर दिया कि 'किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।' शाहरुख की ये फैन उनसे मिलने की ख्वाहिश लिए इंडोनेशिया से भारत आईं हैं। उन्होंने तीन साल तक एक्टर से मिलने का इंतजार किया और आखिरकार उनका ये सपना पूरा हो गया।
फैन ने सुनाई पूरी कहानी
इंडोनेशिया की रहने वाली इस फैन का नाम Mutiara Ulfa Herlita है। हाल ही में शाहरुख की इस फैन ने Humans of Bombay को दिए अपने इंटरव्यू में पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि नौ साल की उम्र से ही वह शाहरुख की फिल्में देख रही हैं। जैसे-जैसे वह बड़ी हुई उनकी दीवानगी शाहरुख के लिए बढ़ती गई। उन्होंने बताया कि शाहरुख के प्रति मेरा क्रेजीनेस समझने के लिए कोई तैयार नहीं था। मुझे अक्सर ये सुनने को मिलता रहा कि ये सब छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो, लेकिन मैं काफी बागी किस्म की थी। मुझे याद है कि जब मैंने जॉब कमाना शुरू किया तो मैंने अपने कमरे की दीवारों को उनके पोस्टर से भर दिया।'
3 साल तक किया लंबा इंतजार
Mutiara Ulfa Herlita ने कहा, 'कथक में मुझे स्कॉलरशिप मिली है। अपना कोर्स करने के लिए मैं इंडोनेशिया से भारत के अहमदाबाद में शिफ्ट हो गई। यहां आने के बाद मेरे सामने कई सारी मुश्किलें आईं। यहां की भाषा और कल्चर मेरे लिए काफी अलग था, लेकिन मुझे एक चीज की खुशी थी मैं अब शाहरुख से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर थी। मैंने अपना कोर्स पूरा किया और साल 2016 में बड़ा कदम उठाते हुए महज 5 हजार रुपये लेकर मुंबई चली गई।'
'3 दिनों तक बिना खाना-पीना मैं वहीं खड़ी रही'
मुतियारा ने आगे कहा, 'मैं तीन दिनों तक बिना कुछ खाए-पिए और आराम के उनके घर के बाहर ही खड़ी रही। ऐसे में शाहरुख के किसी फैन ने मेरी तस्वीर क्लिक करके ट्विटर पर डाल दी। शाहरुख ने जब उस ट्वीट को देखा तो उन्होंने लिखा- 'मैं काम खत्म करके तुमसे मिलूंगा।' ये पढ़ने के बाद मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी। मुझे याद है जब उनकी मैनेजर मुझे उनके पास ले गई थी और उन्हें मैंने पहली बार अपने सामने खड़ा देखा। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये वाकई में सच है या सपना। मैंने अपनी पूरी कहानी उन्हें सुनाई, जिसके बाद उन्होंने मुझे कस के गले लगाया। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा था - मुतियारा, प्लीज घर जा कृपया घर वापस जाओ, तुम्हारे फैमिली को चिंता हो रही होगी।'
शाहरुख ने ट्विटर पर पूछा हाल
मुतियारा का इंटरव्यू देखकर शाहरुख ने एक बार फिर से उन्हें सरप्राइज दिया। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर मुतियारा का वीडियो देख शाहरुख खान ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'तुम्हारी कहानी बहुत प्यारी है। उम्मीद है कि तुम अच्छी होगी और खुश होगी। शुक्रिया और ढेर सारा प्यार तुम्हें।' शाहरुख के इस कमेंट के बाद मुतियारा की खुशी का ठिकाना नहीं है।
