Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shah rukh Khan daughter Suhana looked gorgeous in black dress enjoying with friends - Entertainment News India

शाहरुख खान की बेटी सुहाना ब्लैक ड्रेस में दिखीं गॉर्जियस, दोस्तों संग एंजॉय करते हुए तस्वीरें वायरल

अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान उन स्टारकिड्स में से हैं जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है। वह शोबिज इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। सोशल मीडिया पर सुहाना की अभी से लाखों...

Shrilata लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 26 Dec 2021 07:58 AM
share Share
Follow Us on

अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान उन स्टारकिड्स में से हैं जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है। वह शोबिज इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। सोशल मीडिया पर सुहाना की अभी से लाखों फैन फॉलोइंग है। इसके अलावा उनके सैकड़ों फैन पेज हैं जो उनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब सुहाना की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ एंजॉय कर रही हैं। ब्लैक ड्रेस पहने वह उनके साथ पोज दे रही हैं। उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं।

नाइट लाइफ किया एंजॉय

 

पहली तस्वीर में सुहाना अपनी दो अन्य दोस्तों के साथ हैं जिसमें वह नाइट लाइफ एंजॉय कर रही हैं। वह एक रेस्टोरेंट में हैं। उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप पहना हुआ है। तस्वीर उनके बैक साइड से ली गई है। दूसरी तस्वीर में वह अपनी एक दोस्त के संग हैं। वह कॉरिडोर में खड़े होकर पोज दे रही हैं। ब्लैक कलर के ड्रेस में सुहाना गॉर्जियस दिख रही हैं। हालांकि तस्वीर किस मौके पर ली गई है, यह अभी तक साफ नहीं है।

 

 

पढ़ाई कर रही हैं सुहाना

 

सुहाना खान न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ ऑर्ट्स की स्टूडेंट हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट लिखकर इशारा किया था कि वह न्यूयॉर्क छोड़ रही हैं। उन्होंने एक ट्रक की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा था, 'चिंता मत करो। भले ही आप न्यूयॉर्क छोड़ दें, आप हमेशा न्यूयॉर्कर ही रहेंगे।'

कर सकती हैं डेब्यू

 

पिछले महीने निर्देशक जोया अख्तर ने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट किया और अपनी आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी दी। जोया आर्ची कॉमिक्स के भारतीय संस्करण पर अपनी अगली फिल्म 'द आर्चीज' बनाने वाली हैं। चर्चा है कि इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू करेंगे।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें