जब शाहरुख ने पत्थर मारकर तोड़ दिए थे बच्चे के दांत, चाकू लेकर जान से मारने घर पहुंच गया था पिता
SRK Birthday: बॉलीवुड के बादशाह 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख खान के बारे में यूं तो उनके फैंस सबकुछ ही जानते हैं लेकिन उनके कुछ किस्से हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान गुरुवार को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। किंग खान की जिंदगी के बारे में यूं तो उनके फैंस सब कुछ जानते हैं, लेकिन उनके कुछ किस्से ऐसे हैं जिन्हें सुनकर यकीन हो जाता है कि बॉलीवुड के बादशाह आज जो कुछ भी हैं उसके पीछे उनके वालिदों का आशीर्वाद और उनके द्वारा दी गई हर छोटी बड़ी सीख मौजूद है। शाहरुख खान सिर्फ चार साल के थे जब उन्हें सबक सिखाने के लिए उनके पिता ने कुछ ऐसा किया, जो शायद आज के वक्त में किसी पेरेंट्स के लिए सोचना भी मुश्किल होगा।
SRK ने पत्थर मारकर तोड़ दिए थे दांत
शाहरुख खान सिर्फ चार साल के थे जब उन्होंने पत्थर मारकर पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे के दांत तोड़ दिए थे। नटखट शाहरुख भागकर घर आ गए और उसी रात उस बच्चे के पिता शाहरुख खान के घर चले आए। शाहरुख खान के पिता ने दरवाजा खोला तो बच्चे के पिता नशे की हालत में सामने खड़े थे। इस शख्स के हाथ में एक चाकू भी था।
शाहरुख को मारने पहुंच गया शख्स
शाहरुख खान के पिता को इस शख्स ने धमकी दी कि वह उनके बेटे (शाहरुख खान) को जान से मार देगा। किंग खान के पिता ने पहले शाहरुख खान से बात करके कन्फर्म किया कि क्या वाकई उन्होंने यह गलती की है जिसके लिए बच्चे के पिता उनके दरवाजे पर आए हैं? शाहरुख खान ने जब अपनी गलती मानी तो फिर उनके पिता ने एक सख्त फैसला लिया।
जब पिता ने लिया यह सख्त फैसला
शाहरुख खान के पिता ने उनसे कहा कि वह दरवाजे पर जाकर खुद उस बच्चे के पिता को सफाई दें। यह शख्स जो न सिर्फ नशे की हालत में था बल्कि उसके हाथ में हथियार भी था। शाहरुख खान को जाकर इस शख्स के सामने अपनी गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी और आगे इस तरह की गलती नहीं करने की बात कहनी पड़ी। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख अपने कमबैक के बाद लगातार दो ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे चुके हैं और फैंस को अब उनकी तीसरी फिल्म डंकी का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।