फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newsshah rukh khan appeals fans to Lets get together and fight against corona virus share a video

शाहरुख खान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताए जरूरी उपाय, शेयर किया वीडियो

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहे हैं। वे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर...

शाहरुख खान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताए जरूरी उपाय, शेयर किया वीडियो
Kamtaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 20 Mar 2020 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहे हैं। वे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस बीच शाहरुख खान ने भी लोगों को एक साथ मिलकर इस समस्या से निपटने की बात कही है। 

शाहरुख ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, 'नमस्कार! दुनियाभर में कोरोना वायरस ने अपना साया डाला हुआ है। इस कठिन समय में अगर हम और आप एक साथ हो तो इस मुश्किल को रुकना होगा, पलटकर जाना होगा, हारना होगा। हॉस्पिटल्स इसके खिलाफ पूरी तरह से तैयार हैं। अपनी परवाह न करते हुए भी डॉक्टर्स की टीम एयरपोर्ट पर हर एक की जांच करने में लगी हुई हैं। ये सब अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। हमें बस इनका साथ देना है। हम क्या कर सकते हैं? बस थोड़ी सी एहतियात बरतनी है।'

सुपरमैन बनकर कोरोना को खत्म करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन, पोस्ट शेयर कर जताई अपनी इच्छा

 

उन्होंने आगे कहा, 'हम जहां पर ही हैं घर या फिर काम पर, अपने हाथों को लगातार धोते रहिए। अगर छींक आए तो अपने मुंह को हाथ से कवर कीजिए। हो सके तो आने वाले 15 दिनों में किसी भी भीड़ वाली जगह पर ना जाएं। बेहतर है आप सब लोग अपने घरों पर ही रहें। अगर आपके आस पास किसी को खासी, बुखार या फिर जुखाम है, तो उनसे कुछ फीट की दूरी बनाए रखें। याद रखिए खुद की सुरक्षा के लिए सावधानी किसी एक को नहीं, हम सभी को करनी होगी।'

बता दें कि कई राज्यों में सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस के चलते फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। कई सेलेब्स सेल्फ आइसोलेशन में हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें