फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSayantika Banerjee facing harassment by choreographer Michael on the film set

'कोरियोग्राफर ने हाथ पकड़ लिया और...' सेट पर एक्ट्रेस के साथ शोषण, शूटिंग छोड़ वापस भारत लौटीं

एक्ट्रेस बांग्लादेश में शूटिंग कर रही थीं और बिना काम खत्म किए वह वापस भारत आ गईं। उनका कहना है कि सेट पर कोरियोग्राफर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और प्रोड्यूसर ने कोई मदद नहीं की।

'कोरियोग्राफर ने हाथ पकड़ लिया और...' सेट पर एक्ट्रेस के साथ शोषण, शूटिंग छोड़ वापस भारत लौटीं
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSun, 17 Sep 2023 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की नेता सायंतिका बनर्जी बांग्लादेश शूटिंग करने पहुंची थीं। वह अचानक बिना काम खत्म किए कोलकाता लौट आईं। उनके इस रवैये को अनप्रोफेशनल बताते हुए चर्चाएं होने लगीं तो सायंतिका ने इस तरह के आरोपों को खारिज किया और अपना पक्ष रखा। सायंतिका ने खुलासा किया कि सेट पर उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कोरियोग्राफर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर की ओर से कोई मदद नहीं मिली। 

कोरियोग्राफ ने किया शोषण
सायंतिका फिल्म 'छायाबाज' की शूटिंग के लिए बांग्लादेश गई थीं। इसके डायरेक्टर ताजू कमरुल हैं और मनिरुल इस्लाम प्रोड्यूसर हैं। सायंतिका के साथ एक्टर जायद खान हैं। बांग्लादेश के एक मीडिया आउटलेट ने सायंतिका और कोरियोग्राफर के बारे में खबर छापी तब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी। अब उन्होंने आनंद बाजार ऑनलाइन को बताया कि प्रोड्यूसर के कुप्रबंधन की वजह से उनका शोषण हुआ।

क्या है पूरा मामला
सायंतिका ने कहा, 'शुरुआत में डांस के लिए एक टीचर आए थे लेकिन पैसों की दिक्कत की वजह से वह चले गए। उसके बाद माइकल नाम का एक लड़का आया। माइकल ने बिना मेरी सहमति के मेरा हाथ पकड़ लिया और मैंने उसे सबके सामने रोका।' अनप्रोफेशनल रवैये के आरोपों पर सायंतिका ने कहा, 'मैं एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट हूं और ऐसी चीजें करने के बारे में सोच भी नहीं सकती। मैंने बार-बार तकनीकी मुद्दों को लेकर प्रोड्यूसर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उनके पास ना  तो कोई योजना है और ना ही कोई मैनेजमेंट। हमें अचानक बताया गया कि एक डांस सीक्वेंस शूट किया जाएगा। जब कई बार संपर्क करने के बाद भी मनिरुल ने जवाब नहीं दिया तो मैंने कहा कि मैं माइकल के साथ इस तरह काम नहीं करूंगी।'

प्रोड्यूसर ने नहीं की मदद
सायंतिका का दावा है कि प्रोड्यूसर ने उनसे कहा था कि उन्हें उसी कोरियोग्राफर के साथ काम करना होगा। भारत लौटने से पहले उन्होंने कॉक्स बाजार में दो दिन तक प्रोड्यूसर का इंतजार किया लेकिन उन्हें कोई समाधान नहीं मिला। अब उनका कहना है कि अगर उन्हें शूटिंग, कहानी और अन्य चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए तो बाकी का हिस्सा शूट कर सकती हैं। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े