फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSatyaPrem Ki Katha Official Teaser Starring Kartik Aaryan Kiara Advani Directed by Sameer Vidwans

SatyaPrem Ki Katha: 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर रिलीज, प्यार में डूबे दिखे कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी

Kartik Aaryan Kiara Advani Starrer SatyaPrem Ki Katha Official Teaser: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का टीजर रिलीज हो गया है, जिस में दोनों रोमांटिक अंदाज में दिख रहे।

SatyaPrem Ki Katha: 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर रिलीज, प्यार में डूबे दिखे कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईThu, 18 May 2023 12:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (SatyaPrem Ki Katha) की बीते लंबे वक्त से चर्चा हो रही थी और ऐसे में अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। सत्यप्रेम की कथा के टीजर में कार्तिक और कियारा काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

रोमांटिक अंदाज में कार्तिक-कियारा
ये फिल्म कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर एक खूबसूरत प्रेम कहानी नजर आ रही है। फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्यप्रेम और कियारा के कैरेक्टर का नाम कथा है। इस टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ एक वॉयस ओवर चल रहा है और साथ ही साथ अलग अलग लोकेशन्स पर कार्तिक-कियारा प्यार करते दिख रहे हैं। वहीं दोनों की शादी का भी एक सीन है, और एक सीन में दोनों उदास भी दिख रहे हैं।

29 जून को रिलीज होगी फिल्म
इस टीजर में कार्तिक कह रहे हैं, "बाते जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे हों, हंसी जो कभी कम ना हो। आंखें जो कभी नम ना हो और अगर हो तो बस इतना जरूर हो आंसू उसके पर आंखे मेरी नम हो।' बता दें कि फिल्म में कार्तिक और कियारा के साथ ही सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े