Satyaprem Ki Katha: धीमे-धीमे आगे बढ़ रही कार्तिक-कियारा की 'सत्यप्रेम की कथा', जानें 8वें दिन का कलेक्शन
अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik aaryan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं। जानें फिल्म का कुल कलेक्शन..

Satyaprem Ki Katha Day 8 Box Office : अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik aaryan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का बजट 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर ही अपने आधे से ज्यादा बजट तक की कमाई कर ली है। फिल्म धीरे धीरे कमाई कर रही है और उम्मीद है कि वीकेंड में फिर से इसकी रफ्तार बढ़ेगी। जानें सत्यप्रेम की कथा ने 8 दिनों में कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया?
कितनी हुई कमाई
सत्यप्रेम की कथा आम फिल्मों की तरह शुक्रवार नहीं बल्कि गुरुवार को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और वीकेंड में ये कमाई डबल डिजिट की रही। फिल्म का कलेक्शन स्लो हो गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड में फिर ये बढ़ेगा। 'बॉलीवुडरिव्यूज.कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 75 करोड़ रुपये है। वहीं sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 8 दिन में कुल 52.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।वहीं 8वें दिन के कलेक्शन में थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है। चूंकि ये अर्ली अस्टिमेट है।
पहला दिन: 9.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 7 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 10.10 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 12.15 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 4.21 करोड़ रुपये
6वां दिन: 4.05 करोड़ रुपये
7वां दिन: 3.45 करोड़ रुपये
8वां दिन: 3.25 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टिमेट)
कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स...
कार्तिक आर्यन की सत्यप्रेम की कथा को तो दर्शकों ने पंसद किया है, वहीं उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है। कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में भूल भुलैया 3, आशिकी 3, चंदू चैंपियन और कैप्टन इंडिया शामिल है। आशिकी 3, जहां 2024 की दिवाली के खास मौके पर रिलीज होगी तो चंदू चैंपियन की रिलीज डेट 14 जून 2024 है।
