राखी सावंत को सामने देखते ही चिल्लाईं सारा अली खान, क्यों बोलीं एक्ट्रेस- बेबी तुझे पाप लगेगा
अबू धाबी में आयोजित हुए आईफा 2023 में सारा अली खान और राखी सावंत पहुंचीं। सारा ने राखी के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। दोनों अवॉर्ड फंक्शन में एक ही कलर की ड्रेस पहने हुए दिखीं।

सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' रिलीज होने वाली है। इस वक्त वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। सारा हाल ही में अबू धाबी में आयोजित हुए आईफा 2023 में शामिल होने पहुंचीं। उन्होंने रेड कलर की डीप नेकलाइन ड्रेस पहनी थी। आईफा में राखी सावंत भी पहुंचीं। उनकी ड्रेस का कलर बिल्कुल सारा के जैसे था। अब जब सारा और राखी जैसी दो एंटरटेनर सामने हों तो धमाल मचना तय है। सारा ने एक फनी वीडियो शेयर किया। वॉशरूम में उनकी मुलाकात राखी सावंत से हुई।
राखी और सारा का आमना-सामना
सारा क्यूबिकल के अंदर होती हैं। राखी बाहर होती हैं। जैसे ही सारा बाहर निकलती हैं उनके सामने राखी खड़ी होती हैं। दोनों एक दूसरे को देखकर चिल्ला पड़ती हैं। वह हैरान होती हैं कि राखी ने भी उसी कलर की ड्रेस पहन रखी है। सारा कहती हैं, 'तुमने भी रेड पहना है।' राखी जवाब देती हैं, 'हां, मैं रेड चिली हूं।' फिर सारा ने कहा, 'मैं रेड चेरी हूं।' राखी ने जवाब दिया, 'हां मैं पूरी केक लग रही हूं और तुम मेरे ऊपर चेरी।'
सारा का मजेदार वीडियो
तब सारा ने कहा, 'बेबी तुझे पाप लगेगा। दरअसल यह उनकी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का गाना है। फिर सारा और राखी इसी गाने पर डांस करने लगती हैं। सारा ने कैप्शन में लिखा, 'रेड हॉट चिली... जब सौम्या राखी से मिली।'
कब रिलीज होगी फिल्म
'बेबी तुझे पाप लगेगा' गाने को हिमेश रेशमिया ने गाया है। इसे सचिन जिगर ने कम्पोज किया है। लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। 'जरा हटके जरा बचके' में सारा के साथ विकी कौशल हैं। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। यह 2 जून को रिलीज होगी।
