सारा अली खान के नन्हे फैन ने दिया चिप्स का पैकेट तो कर दिया मना, यूजर ने कहा- इतना एटीट्यूड
सारा अली खान को जब भी फैन्स घेर लेते हैं तो वह तस्वीरें क्लिक कराने से कभी मना नहीं करतीं। जब एक फैन उन्हें चिप्स देने लगा तो उन्होंने कहा कि वह इसे खा नहीं सकतीं। इसी बात पर उन्हें ट्रोल किया गया।

सारा अली खान यूथ के बीच बहुत पॉपुलर हैं। वह जहां भी जाती हैं फैन्स उन्हें घेर लेते हैं। शनिवार को सारा मुंबई एयरपोर्ट से निकलती हुई दिखीं। उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप और ग्रीन पैंट्स पहने थे। कैजुअल लुक में सारा खूबसूरत दिखीं। उन्होंने कॉफी का मग हाथ में ले रखा था। एयरपोर्ट से निकलने के बाद उनके कुछ फैन्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दिखे जिनके साथ उन्होंने तस्वीरें क्लिक कराईं। इस बीच एक नन्हा फैन भी आया जो उन्हें चिप्स का पैकेट देने लगा।
एयरपोर्ट पर फैन्स से घिरीं सारा
फिटनेस फ्रीक सारा अपनी डाइट का बहुत ख्याल रखती हैं तो जाहिर है वह इस तरह की चीजें नहीं खातीं। एयरपोर्ट से निकलने के बाद सारा अपनी गाड़ी में बैठने वाली होती हैं कि वहां मौजूद फैन्स उनके साथ तस्वीरें लेने लगते हैं। एक बच्चा और उसकी मां ने सारा ने के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं। जब महिला बच्चे से कहती है चिप्स का ऑफर कर दो तो वह लड़का चिप्स का पैकेट आगे बढ़ाता है। सारा पैकेट लेने से मना कर देती हैं और कहती हैं, 'काश मैं चिप्स खा सकती।'
यूजर्स करने लगे ट्रोल
वीडियो को पपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है जिस पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'इतने प्यार से दे रहा था उन्हें ले लेना चाहिए था।' एक ने लिखा, 'इतना एटीट्यूड।' एक यूजर कहते हैं, 'डाइटिंग ज्यादा जरूरी है।'
'बाथरूम में गई तो लगा कि कोई...', महल में शूट के वक्त सारा अली खान को महसूस हुआ भूत-प्रेत जैसा
ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म
सारा अली खान की फिल्म 'गैसलाइट' बीते 31 मार्च को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। फिल्म में चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मेस्सी हैं। क्रिटिक्स ने इसे मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।