मैं जितनी शिद्दत से अजमेर शरीफ जाऊंगी उतनी निष्ठा से गुरुद्वारा..., सारा अली खान का बड़ा बयान
Sara Ali Khan: भगवान का आर्शीवाद लेने सारा कभी दरगाह जाती हैं, कभी मंदिर तो कभी गुरुद्वारा। वैसे तो लोग सारा के भक्ति रूप को खूब पसंद करते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे भी हैं जो उन्हें अपना निशाना बनाते हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, इंदौर में अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का प्रमोशन करने से पहले सारा अली खान भोलेनाथ का आर्शीवाद लेने उज्जैन पहुंची थीं। उन्होंने भगवान महाकाल मंदिर के दर्शन किए और भस्म आरती में शामिल हुईं। लेकिन, इसके बावजूद उन्हें ट्रोल किया गया। दरअसल, अन्य धर्म से आने की वजह से लोग उन्हें दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में जाने पर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेत्री ने इन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
पढ़िए क्या बोलीं सारा
इंदौर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सारा ने कहा, "मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं। मैं लोगों के लिए काम करती हूं। आपके लिए काम करती हूं। मुझे बुरा लगेगा अगर आपको मेरा काम पसंद नहीं आएगा। लेकिन, ये मेरी निजी मान्यताएं मेरी अपनी हैं। मैं जितनी शिद्दत से अजमेर शरीफ जाऊंगी उतनी ही शिद्दत से मैं गुरुद्वारा बंगला साहिब या महाकालेश्वर मंदिर भी जाऊंगी। मैं इन सभी धार्मिक स्थलों पर जाती रहूंगी। जिन लोगों को (सोशल मीडिया पर) मुझे ट्रोल करना है, वे कर सकते हैं। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।''
कब आएगी सारा अली खान की फिल्म?
सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' दो जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसमें सारा अली खान के साथ विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं। बता दें, इस फिल्म की शूटिंग इंदौर में हुई है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि पहले तो सारा और विक्की को एक-दूसरे से प्यार होता। फिर कुछ साल बाद एक ऐसा मोड़ आता है, जब उनके बीच लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं और बात तलाक तक जा पहुंचती है।