Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sara Ali Khan Celebrating Odisha Day she share her dannce video during coronavirus lockdown

ओड़िशा दिवस सेलिब्रेट करते हुए सारा अली खान ने शेयर किया अपना डांस वीडियो, हुआ वायरल

कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से स्टार्स भी अपने-अपने घरों में लॉक हैं। हालांकि बॉलीवुड सितारे इस लॉक डाउन का जमकर फायदा उठा रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सारा अली खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल...

Radha Sharma लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 2 April 2020 03:16 AM
share Share

कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से स्टार्स भी अपने-अपने घरों में लॉक हैं। हालांकि बॉलीवुड सितारे इस लॉक डाउन का जमकर फायदा उठा रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सारा अली खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में सारा कथक डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को सारा ने  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है कि बट्टूय... हैप्पी उत्कल दिवस। वीडियो में सारा सूट सलवार पहने हुए डांस कर रही हैं। आपको बता दें कि उत्कल दिवस को ओडिशा दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इसे 1 अप्रैल को उत्कल दिवस (ओड़िशा दिवस) के रूप में मनाया जाता है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में सारा अली खान भी अपना योगदान दे रही हैं। सारा ने भी पीएम-सीएम केयर्स फंड में दान और मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया हैष उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी थी। साथ ही सारा अली खान ने कहा कि सभी योगदान को गिना जाता है और हमारी एकजुटता ही इस महामारी के खिलाफ जंग जीतने में मदद करती है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें