सारा अली खान ने बच्चों संग सेलिब्रेट किया सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन, लिखा खास नोट
Sara Ali Khan: सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सिरी के मौके पर सारा अली खान ने एनजीओ के बच्चों के साथ वक्त बिताया। सारा ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसकी फैन्स तारीफ कर रहे हैं।

इस खबर को सुनें
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था। उनके फैंस सोशल मीडिया पर सुशांत की बर्थ एनिवर्सिरी के मौके पर मैसेज शेयर कर रहे हैं। भले ही अभिनेता अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह फैन्स के दिलों में हमेशा रहेंगे। सुशांत के साथ काम कर चुकीं सारा अली खान ने दिवंगत अभिनेता की बर्थ एनिवर्सिरी एनजीओ के बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। सारा के साथ सभी बच्चे सुशांत के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए दिखे। यह वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।
बच्चों के बीच बर्थडे सेलिब्रेशन
सारा ने इस मौके पर ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना है और बालों को पोनी किया है। वह केक काटती हैं और फिर ताली बजाते हुए मुस्कुराती हैं। उनके आस-पास अन्य लोगों को देखा जा सकता है। एनजीओ के वेन्यू पर रंग बिरंगे झंडे लगे हैं। वीडियो के साथ सारा ने एक खास मैसेज भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि सुशांत के लिए लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना क्या मायने रखता था यह वह समझती हैं।
‘हमेशा चमकते रहो’
सारा ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सुशांत। मैं जानती हूं दूसरे लोगों की मुस्कान तुम्हारे लिए कितना मायने रखती है। जब तुम हम सभी को देख रहे हो, ऊपर उगते हुए चांद के बगल से, मुझे उम्मीद है कि हमने आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरी होगी। चमकते रहो। जय भोलेनाथ।‘ सारा ने जिस तरह सुशांत का 37वां जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।
फैन्स हुए खुश
एक यूजर ने कहा, ‘तुम्हें और ताकत मिले। तुम्हारे जैसे लोग हैं जिनकी वजह से इंसानियत पर हमारा भरोसा है।‘ एक ने कमेंट किया, ‘बच्चों के बीच खुशी।‘ एक ने कहा, ‘सारा बहुत अच्छी है। हमेशा सुशांत की तारीफ करती है।‘
बता दें कि सारा ने 2018 में अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ सुशांत के साथ की थी। ऐसी रिपोर्ट थी कि दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया था।
