फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनगार्ड्स ने धक्का दिया तो गुस्सा हो गईं सारा अली खान, फोटोग्राफर्स से मांगी माफी

गार्ड्स ने धक्का दिया तो गुस्सा हो गईं सारा अली खान, फोटोग्राफर्स से मांगी माफी

सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re ) लोगों की उत्सुकता बढ़ा रही है। फिल्म का गाना 'चकाचक' आज (29 नवंबर को) रिलीज हुआ है। इसके प्रमोशन के लिए वह मुंबई के...

गार्ड्स ने धक्का दिया तो गुस्सा हो गईं सारा अली खान, फोटोग्राफर्स से मांगी माफी
Kajal Sharmaटीम, लाइव हिंदुस्तान,मुंबईMon, 29 Nov 2021 07:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re ) लोगों की उत्सुकता बढ़ा रही है। फिल्म का गाना 'चकाचक' आज (29 नवंबर को) रिलीज हुआ है। इसके प्रमोशन के लिए वह मुंबई के मीठीबाई कॉलेज पहुंची थीं। वहां कुछ ऐसा हुआ कि सारा काफी नाराज दिखीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके गार्ड्स से किसी को धक्का लग गया था जिस पर सारा का मूड खराब हो गया। उन्होंने फोटोग्राफर्स से सॉरी भी कहा। सारा अली खान का ये वीडियो वायरल है और लोग उनकी और उनकी मां की तारीफ कर रहे हैं। अतरंगी रे 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है। 

 

सारा का मूड हुआ ऑफ


सारा अली खान डेब्यू से पहले से ही फोटोग्राफर्स की फेवरिट हैं। इसकी वजह यह है कि वह सबसे बहुत विनम्रता से मिलती हैं। पैप्स से उनकी अच्छी दोस्ती है और हमेशा हंसकर फोटोज देती हैं। रीसेंटली उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी समझ जाएंगे कि वह फोटोग्राफर्स की फेवरिट क्यों हैं। वीडियो में सारा पूछती दिख रही हैं, वो गिराया किसको आपने। फोटोग्राफर्स किसी रोहित का नाम लेते हैं। इसके बाद सारा कहती हैं, नहीं-नहीं जिनको गिराया वो चले गए। सारा बाकी लोगों से कहती हैं कि जिनको गिराया उनको मेरी तरफ से सॉरी बोलिएगा प्लीज। इसके बाद वह सिक्योरिटी से बोलती हैं कि आप नहीं कीजिए ऐसे, धक्का नहीं दीजिए, कोई बात नहीं। दूसरी ओर से आवाज आती है, मैम धक्का नहीं दिया। इसके बाद सारा सबसे बोलती हैं, आई एम सॉरी और चली जाती हैं।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

 


गाना लोगों को आया पसंद


इस वायरल वीडियो पर सारा अली खान की तारीफ हो रही है। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं साथ ही उनकी मां की परवरिश की भी। सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' का गाना चकाचक आज रिलीज हुआ है। इस गाने में वह अपने पति धनुष की सगाई में डांस कर रही हैं। गाने को श्रेया घोषाल ने आवाज दी है। लोगों को ये गाना पसंद आ रहा है। फिल्म में सारा के साथ धनुष और अक्षय कुमार है। मूवी आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी है।

 

 

 

Chaka Chak Song: 'अतरंगी' सारा अली खान ने पति धनुष की सगाई पर किया 'चकाचक'

 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।