फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSara Ali Khan and Vicky kaushal Movie Zara Hatke Zara Bachke Day 7 Box Office Collection ZHZB

Zara Hatke Zara Bachke: 7वें दिन फुस्स हुई 'जरा हटके जरा बचके', जानें सारा-विकी की फिल्म का कुल कलेक्शन

Zara Hatke Zara Bachke Day 7 Box Office Collection: अभिनेता विकी कौशल (Vicky kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिख रहा है।

Zara Hatke Zara Bachke: 7वें दिन फुस्स हुई 'जरा हटके जरा बचके', जानें सारा-विकी की फिल्म का कुल कलेक्शन
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईFri, 09 Jun 2023 06:43 AM
ऐप पर पढ़ें

Day 7 Box Office Collection of Zara Hatke Zara Bachke: अभिनेता विकी कौशल (Vicky kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अभी तक फिल्म ने एक भी दिन दो डिजिट में कमाई नहीं की है और फिल्म का कलेक्शन गिरता ही जा रहा है। सातवें दिन फिल्म का कलेक्शन अभी तक का सबसे लोएस्ट हो सकता है। एक नजर फिल्म जरा हटके जरा बचके के कलेक्शन पर....

कितनी हुई जरा हटके जरा बचके की कमाई
सारा अली खान और विकी कौशल की इस फिल्म ने 6 दिन में 34.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं सातवें दिन फिल्म की कमाई और भी सुस्त हो गई है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 7वें दिन करीब 3.25 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाएगी। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 38 करोड़ रुपये से कम ही रहेगा।

पहला दिन:  5.49 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 7.20 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 9.90 करोड़ रुपये
चौथा दिन:  4.14 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 3.87 करोड़ रुपये
6वां दिन: 3.51 करोड़ रुपये
7वां दिन:  3.25 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)

टॉप 10 की ओपनिंग लिस्ट में 'जरा हटके जरा बचके'
बता दें कि  'जरा हटके जरा बचके', साल 2023 की 10वीं बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है। वहीं इस लिस्ट में इससे पहले पठान, किसी का भाई किसी की जान, तू झूठी मैं मक्कार, फास्ट 10, भोला, एंट मैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया, दे केरल स्टोरी, गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी और शहजादा शुमार हैं। गौरतलब है कि जरा हटके जरा बचके में विकी कौशल तो तारीफ लूट रहे हैं, लेकिन सारा की एक्टिंग को दर्शकों ने नकार दिया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े