फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनसलमान खान और आलिया भट्ट की इंशा अल्लाह हुई थी डिब्बा बंद, संजय लीला भंसाली ने फिर शुरू की तैयारी, जानें डिटेल्स

सलमान खान और आलिया भट्ट की इंशा अल्लाह हुई थी डिब्बा बंद, संजय लीला भंसाली ने फिर शुरू की तैयारी, जानें डिटेल्स

भंसाली, हीरा मंडी को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बीच 'इंशा अल्लाह' को लेकर एक अपडेट सामने आया है। एक वक्त पर भंसाली इस फिल्म को सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ बना रहे थे लेकिन फिल्म डिब्बा बंद हो गई।

सलमान खान और आलिया भट्ट की इंशा अल्लाह हुई थी डिब्बा बंद, संजय लीला भंसाली ने फिर शुरू की तैयारी, जानें डिटेल्स
Avinash Singh Palहिन्दुस्तान,मुंबईSun, 19 Mar 2023 05:49 AM
ऐप पर पढ़ें

निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्मों का दर्शकों को इंतजार होता है, उनकी फिल्में काफी अलग और लार्जर स्केल पर बनती हैं। हालांकि कई बार उनके प्रोजेक्ट्स पर बवाल भी होता है। इन दिनों भंसाली, हीरा मंडी (Heera Mandi)  को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बीच 'इंशा अल्लाह' (Inshallah ) को लेकर एक अपडेट सामने आया है। एक वक्त पर भंसाली इस फिल्म को सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ बना रहे थे लेकिन फिल्म डिब्बा बंद हो गई।

फिर शुरू करेंगे 'इंशा अल्लाह' पर काम
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने 'इंशा अल्लाह' पर फिर से काम करने का मूड बनाया है। एक सूत्र के हवाले से पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भंसाली ने 90 के दशक के दो बड़े स्टार्स से इस बारे में बात करने की सोची है। अगर दोनों के साथ बात बनती है तो जल्दी ही फिल्म काम फिर से शुरू हो जाएगा। बता दें कि इस न्यूज के फैन्स खुश हैं, हालांकि उन्हें इस बात का भी मलाल है कि सलमान के साथ भंसाली को नहीं देख पाएंगे।

क्यों डिब्बा बंद हो गई थी 'इंशा अल्लाह'?
याद दिला दें कि भंसाली ने पहले 'इंशा अल्लाह' को सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ बनाने का प्लान किया था। लेकिन सलमान खान और भंसाली के बीच क्रिएटिव डिफरेंस और फाइनेंशियल इश्यूज के चलते ये फिर काफी लंबे वक्त तक खिंचती गई और फिर बंद ही गई। याद दिला दें कि भंसाली के साथ सलमान खान, फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम कर चुके हैं। जबकि आलिया और भंसाली ने मिलकर गंगूबाई काठियावाड़ी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरांडी के बाद भंसाली, फिल्म बैजू बावरा पर भी काम शुरू कर सकते हैं।

 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।