नेटफ्लिक्स पर दिखेगी संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी', जानिए और क्या है इस वेब सीरीज में खास
बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली ने इंडस्ट्री को कई ऐतिहासिक फिल्में दी हैं। लेकिन अब वह अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'हीरा मंडी' से खलबली मचाने वाले हैं। भंसाली की ये मोस्ट...
बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली ने इंडस्ट्री को कई ऐतिहासिक फिल्में दी हैं। लेकिन अब वह अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'हीरा मंडी' से खलबली मचाने वाले हैं। भंसाली की ये मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'हीरा मंडी' अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसकी जानकारी भंसाली प्रोडक्शन और नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ है।
नेटफ्लिक्स पर देखेगी 'हीरा मंडी'
नेटफ्लिक्स ऑफिशियल पोस्ट के अनुसार, भंसाली ने 'हीरामंडी' के लिए स्ट्रीमर नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
'हीरा मंडी' के एक एपिसोड को ही डायरेक्ट करेंगे भंसाली
वेब सीरिज 'हीरा मंडी' को लेकर एक खबर ये भी है कि 7 एपिसोड वाली इस सीरिज का भंसाली केवल पहला एपिसोड डायरेक्टर करेंगे और बाकी 6 एपिसोड को विभु पुरी निर्देशित करेंगे। बता दें कि विभु ने भंसाली को फिल्म सावरियां में असिस्ट किया था और फिल्म गुजारिश के डायलॉग्स लिखने में मदद की थी।
नेटफ्लिक्स की वजह से बदलना पड़ा भंसाली को फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हीरा मंडी भंसाली का 12 साल पुराना ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह इस वेब सीरिज में बतौर प्रोड्यूसर ही जुड़ने वाले थे। वे इसका डायरेक्शन नहीं करना चाहते थे लेकिन नेटफ्लिक्स की वजह से भंसाली को अपना फैसला बदलना पड़ा। रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज का निर्देशन नहीं करने का एकमात्र कारण यह है कि भंसाली अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के पोस्ट-प्रोडक्शन में बिजी है। वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार भंसाली अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से ''बैजू बावरा'' और शाहरुख खान के साथ अपकमिंग फिल्म 'इजहार' पर काम रहे हैं इस लिए वह 'हीरा मंडी' का डायरेक्शन नहीं करना चाहते थे।
भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है 'हीरा मंडी'
गौतरलब है कि बॉलीवुड में भंसाली को भव्य चीजों के लिए याद किया जाता है। बड़े और महंगे सेट्स के साथ डांस उनके प्रोजेक्ट का सबसे जरूरी हिस्सा होता है। बहुचर्चित वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को बहुत भव्य और बड़े बजट में बनाया जा रहा है। यह भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है ,जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी का नाम पहले ही फाइनल कर दिया गया है। इसमें निमरत कौर, सयानी गुप्ता और मनीषा कोईराला भी नजर आएंगी। रिपोर्ट की मानें तो माधुरी दीक्षित इस सीरीज में खास मुजरा करते दिखने वाली हैं।