Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sanitary napkins exempted from GST Padman Akshay Kumar hails the decision with tears of joy

सेनेटरी नैपकिन के टैक्स फ्री होने पर भावुक हुए अक्षय कुमार, कहा- खुशी के आंसू आ गए

फिल्म 'पैडमैन' से माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश करने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार ने सेनेटरी नैपकिन को कर मुक्त करने के लिए वस्तु एवं सेवा कर परिषद...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Sun, 22 July 2018 12:28 PM
हमें फॉलो करें

फिल्म 'पैडमैन' से माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश करने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार ने सेनेटरी नैपकिन को कर मुक्त करने के लिए वस्तु एवं सेवा कर परिषद (जीएसटी) का आभार जताया है। 

इस फैसले पर खुशी जताते हुए अक्षय ने शनिवार को ट्वीट किया, 'यह खबर आंखों में खुशी के आंसू ले आई है। माहवारी स्वच्छता की जरूरत को समझने और सेनेटरी पैड को कर मुक्त करने के लिए धन्यवाद। मुझे यकीन है कि हमारे देश की करोड़ों महिलाएं चुप रहकर भी आपका शुक्रिया अदा कर रही हैं।'

बता दें कि सेनेटरी पैड पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है।

इस साल की शुरुआत में अक्षय ने अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन से प्रेरित फिल्म 'पैडमैन' के जरिए माहवारी में स्वच्छता का संदेश दिया था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें