Hindi NewsEntertainment Newssana khan share new video with husband anas sayied watch video

सना खान ने अब शौहर अनस सैयद के साथ शेयर किया वीडियो, कुछ इस अंदाज में नजर आए दोनों

सना खान निकाह के बाद से अपने शौहर के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं। अब सना ने फिर शौहर अनस सैयद के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सना ने ग्रीन और गोल्डन कलर का लहंगा...

सना खान ने अब शौहर अनस सैयद के साथ शेयर किया वीडियो, कुछ इस अंदाज में नजर आए दोनों
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 29 Nov 2020 11:13 PM
हमें फॉलो करें

सना खान निकाह के बाद से अपने शौहर के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं। अब सना ने फिर शौहर अनस सैयद के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सना ने ग्रीन और गोल्डन कलर का लहंगा पहना है और वहीं अनस ने गोल्डन शेरवानी पहनी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सना ने लिखा, 'आपको बुरी नजर से बचाए। नमाज के बाद और घर से निकलने से पहले इसे जरूर पढ़ें। हमेशा अपने पार्टनर घर से काम के लिए निकलने से पहले सूरह पढ़ें।'

सना के इस वीडियो पर अनस ने दिल वाला इमोटिकॉन पोस्ट किया है। वहीं अनस ने भी निकाह सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है।

इससे पहले सना ने व्हाइट आउटफिट में अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि हलाल प्यार इतना खूबसूरत होगा जब तक कि मैंने तुमसे शादी नहीं की थी। हर हलाल कामों में बरकत है। शादी को 1 हफ्ता भी हो गया।'

निकाह से पहले छोड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

कुछ दिनों पहले सना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर फैन्स को शुक्रिया कहा था और साथ ही बॉलीवुड को छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई थी। 

सना ने लिखा था, 'भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से शोबिज फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, लेकिन कुछ दिन से मुझ पर ये अहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वह दौलत और शोहरत कमाए?'

क्या यह नहीं सोचता कि वह अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे आसरा और बे सहारा हैं? क्या उस इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है। इन दोनों सवालों का जवाब मैं मुद्दत से तलाश रही हूं, खास तौर पर इस दूसरे सवाल कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा?

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें