सना खान इन दिनों पति अनस सैयद के साथ अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। वह अक्सर अपनी और पति के साथ फोटो शेयर करती हैं। अब सना ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की हैं, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्पेशल नोट लिखकर पति की खूब तारीफ की है और उन्हें धन्यवाद कहा है।
सना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें वह ब्राउन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''इससे फर्क नहीं पड़ता है कि लोग अपने काम को नोटिस नहीं करते हैं, लेकिन अल्लाह आपके उस काम को देख रहे हैं, यही मायने रखता है। अनस आपका धन्यवाद। आपने हमेशा मुझे अच्छी चीजों की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, चाहे जो भी स्थिति हो।'' सना ने अनस सैयद के साथ प्राइवेट सेरेमनी में पिछले साल 20 नवंबर को शादी की थी। उन्होंने अपने निकाह की जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को दी थी।
सना खान के फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने को लेकर अनस ने दिया था रिएक्शन
सना खान की शादी के बाद खबर आई थी कि पति अनस ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए कहा था। कुछ समय पहले अनस ने इस पर अपना रुख साफ किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अनस ने कहा, ''सना हमेशा से ही खुद को इस इंडस्ट्री से दूर करना चाहती थीं। मैं उन्हें थोड़ा वक्त देना चाहता था, लेकिन शायद वह इस इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना चुकी थीं। बल्कि मैं खुद सना के इस निर्णय से शॉक हो गया था।''
दिशा पटानी ने इस खास अंदाज में किया टाइगर श्रॉफ के नए गाने कैसानोवा को सपोर्ट, देखें वीडियो
''मैंने अल्लाह से प्रार्थना की कि सना खान मेरी हो जाएं और हम दोनों निकाह कर लें। उन्होंने मेरी दुआ सुनी। मुझे नहीं लगता कि किसी और से शादी होने के बाद मैं इतना खुश हो पाता। मैं हमेशा से एक ऐसी लड़की चाहता था जो मुझे पूरा करे। लोग मेरे से अभी भी यह सवाल पूछते हैं कि मैंने एक एक्ट्रेस से निकाह कैसे कर लिया, पर ये छोटी सोच के लोग हैं।''