'सम्राट पृथ्वीराज' के प्रमोशन में जुटे अक्षय कुमार, कहा- 'बूढ़ा हो गया हूं, रिटायर हो जाना चाहिए लेकिन...'
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। अक्षय, 'डीआईडी लिल मास्टर 5' पहुंचे और भावुक हो गए।

इस खबर को सुनें
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) नजर आएंगी, जो सम्राट पृथ्वीराज से ही बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सोनू सूद (Sonu Sood) भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज से पहले स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुट गई है। ऐसे में हाल ही में अक्षय, 'डांस इंडिया डांस लिल मास्टर सीजन 5' (DID L’il Masters 5) पहुंचे और भावुक हो गए।
करियर शुरू किए हुए 30 साल हो गए हैं...
डांस इंडिया डांस के सीजन 5 में पहुंचे अक्षय कुमार ने कहा, 'मुझे करियर शुरू किए हुए 30 साल हो गए हैं और पता ही नहीं लगा कि ये वक्त और ये साल कैसे गुजर गए। मैंने अपने करियर में 650 से अधिक गाने किए हैं और मैं कभी भी रिटायर नहीं होना चाहता हूं। इन बच्चों ने मेरे कई गानों पर परफॉर्म किया और मैं इस वक्त काफी भावुक हो रहा हूं। आज इस एक्ट को देखने के बाद मुझे लगता है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, और मुझे रिटायर हो जाना चाहिए लेकिन मैं नहीं होऊंगा, मैं तब तक काम करना चाहता हूं, जब तक मुझे वे मुझे रोक न दें, मैं जल्दी रिटायर नहीं होऊंगा।'
मैं रिटायर नहीं होना चाहता हूं...
अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'मैं सभी को बताना चाहूंगा कि जिंदगी में काम करने रहने से बढ़कर कुछ भी नहीं है, हर किसी को काम करना चाहिए और करते रहना चाहिए। मैं मानता हूं कि जिन भी लोगों के पास काम करने का मौका है, वो वाकई काफी लकी होते हैं। जब इंडस्ट्री में मेरे 50 साल पूरे हो जाएंगे, तब भी मैं इस शो में आऊंगा और कहूंगा कि मैं रिटायर नहीं होना चाहता हूं।'
पृथ्वीराज का बदला गया नाम
बता दें कि प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने अब फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया है। करणी सेना को संबोधित करते हुए एक सार्वजनिक पत्र के जरिए इस बदलाव की घोषणा की गई। करणी सेना की एक जनहित याचिका के बाद यह कदम उठाया गया है। कई बैठकों और नोटिस के बाद 27 मई को ‘पृथ्वीराज’ का नाम बदल दिया गया है। फिल्म का नाम ‘पृथ्वीराज’ से बदलकर अब ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कर दिया गया है। यशराज फिल्म की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उनका इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को आहत या अपमान करने का नहीं है। फिल्म के जरिए उनकी बहादुरी, उपलब्धियों और देश के इतिहास में योगदान का जश्न मनाना चाहते हैं।
पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला को रश्मि देसाई ने किया याद, कहा- हमारी लड़ाई अलग वजह से होती थी...
धूम मचा रहा है डांस इंडिया डांस लिल मास्टर 5
गौरतलब है कि डांस इंडिया डांस लिल मास्टर सीजन 5 में कई नन्हें कंटेस्टेंट्स अपने डांस से सभी का दिल जीत रहे हैं। इस शो को कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ ही अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और मौनी रॉय जज कर रही हैं। शो के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। कुछ कंटेस्टेंट्स के डांस परफॉर्मेंस देखकर तो शो के तीनों जजेस भी हैरान रह जाते हैं और बच्चों की तारीफ करते नहीं थकते हैं।