Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sampath J Ram close friend and Actor Rajesh Dhruva video suggested that his demise was prank gone wrong wife is 5 month pregnant

प्रेग्नेंट पत्नी से हुई बहस तो डराने के लिए किया था कन्नड़ एक्टर संपत जे राम ने आत्महत्या का प्रैंक, हुई मौत

कन्नड़ अभिनेता संपत जे राम (Sampath J Ram) के निधन पर उनके दोस्त व अभिनेता राजेश ध्रुव (Rajesh Dhruva) का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो कह रहे कि दिवंगत एक्टर, पत्नी को डराने को प्रैंक कर रहे थे।

प्रेग्नेंट पत्नी से हुई बहस तो डराने के लिए किया था कन्नड़ एक्टर संपत जे राम ने आत्महत्या का प्रैंक, हुई मौत
लाइव हिन्दुस्तान मुंबईWed, 26 April 2023 02:07 AM
share Share

22 अप्रैल को कन्नड़ अभिनेता संपत जे राम (Sampath J Ram) के निधन की खबर से हर कोई हैरान रह गया था। संपत जे राम का शव कर्नाटक के नेलमंगला स्थित उनके घर पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था। जिससे कहा जा रहा था कि उन्होंने सुसाइड किया है लेकिन इस बीच इस संपत जे राम के करीबी दोस्त व अभिनेता राजेश ध्रुव (Rajesh Dhruva) ने एक बड़ा खुलासा किया है। राजेश का कहना है कि प्रैंक के चलते संपत की मौत हो गई।

क्या बोले राजेश ध्रुव
अभिनेता राजेश ध्रुव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राजेश ध्रुव कह रहे हैं कि कपल (संपत जे राम और उनकी पत्नी) के बीच रात में थोड़ी मामूली बहस हुई थी, जिसके बाद संपत ने खुद को फांसी पे लटकाने का प्रैंक किया, ताकि वो अपनी पत्नी को डरा सकें। लेकिन दुर्भाग्यवश इस दौरान उनकी जान चली गई। वहीं राजेश ने ये भी कहा है कि संपत को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। वहीं पुलिस इस केस की जांच में जुटी है।

5 महीने की प्रेग्नेंट हैं संपत की पत्नी
संपत जे राम ने राजेश ध्रुव के साथ टीवी सीरियल अग्निसाक्षी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा दोनों सितारे फिल्म श्री बालाजी फोटो स्टूडियो में साथ काम कर चुके हैं। याद दिला दें कि संपत के निधन पर कहा जा रहा था कि वो डिप्रेशन में थे और उसकी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया। हालांकि अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। बता दें कि 35 वर्षीय संपत की पत्नी मां बनने वाली हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें