फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSamantha Ruth Prabhu to Rashmika Mandanna richest actress of South Industry know her net worth

सामंथा-रश्मिका नहीं ये हैं साउथ इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानें कितना है नेटवर्थ

साउथ एक्ट्रेसेस का जलवा इन दिनों केवल साउथ फिल्मों तक सीमित नहीं है बल्कि कई एक्ट्रेसेस बॉलीवुड में भी उतनी ही सक्रिय हैं। इनमें सामंथा से लेकर रश्मिका तक हैं। इस रिपोर्ट में बताते हैं उनका नेटवर्थ।

सामंथा-रश्मिका नहीं ये हैं साउथ इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानें कितना है नेटवर्थ
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 13 Jun 2023 11:55 AM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड हो या साउथ, एक्ट्रेसेस की फीस एक्टर्स की अपेक्षा काफी कम होती है। पिछले कुछ समय से फीस की असामनता को लेकर खुलकर बात होने लगी है। इन सबके बीच कुछ एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और आज टॉप पर हैं। एक फिल्म के लिए वो करोड़ों में चार्ज करती हैं। साउथ की इन टॉप एक्ट्रेसेस को अब बॉलीवुड में भी देखा जा रहा है। इस रिपोर्ट में बताते हैं साउथ की सबसे अमीर हीरोइनों के बारे में... 

रश्मिका मंदाना
फिल्म 'पुष्पा' से रश्मिका मंदाना 'नेशनल क्रश' बन गई हैं। बॉलीवुड में उनकी आने वाली फिल्म रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' है। उनकी कुल संपत्ति करीब 28 करोड़ रुपये है।

पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े को हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया। उनकी नेटवर्थ करीब 50 करोड़ बताई जाती है।

सामंथा रुथ प्रभु
हिंदी भाषी क्षेत्रों के लिए भी सामंथा रुथ प्रभु जाना-पहचाना नाम बन चुकी  हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु की नेटवर्थ करीब 89 करोड़ है।

अनुष्का शेट्टी
'बाहुबल' फेम अनुष्का शेट्टी तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का शेट्टी की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये है।

तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया बॉलीवुड के साथ साउथ में लगातार काम कर रही हैं। रिपोर्ट है कि 33 साल की तमन्ना की नेटवर्थ करीब 110 करोड़ रुपये है।

नयनतारा
नयनतारा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वह 'जवान' में शाहरुख खान के अपोजिट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नयनतारा एक फिल्म के 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 165 करोड़ रुपये है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें