फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत फिर बिगड़ गई है। हॉस्पिटल की तरफ से यह जानकारी गुरुवार को दी गई। बताया गया कि उनकी हालत काफी गंभीर है। ऐसे में सलमान खान ने उनके ठीक होने के लिए दुआ मांगी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'बालासुब्रमण्यम सर, मेरी दिल से यह दुआ है कि आप जल्द ठीक हो जाएं और मैं आपके हर गाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं जो आपने मेरे लिए गाए हैं जिससे आपने अपने दिल दीवाना हीरो प्रेम को खास बनाया। मैं आपसे प्यार करता हूं।'
हॉस्पिटल की ओर सिंगर की सेहत को लेकर बताया गया कि उनकी सेहत पिछले 24 घंटों में काफी खराब हुई है। वह लाइफ सपॉर्ट पर हैं और उनकी हालत क्रिटिकल है। एमजीएम हेल्थकेयर में एक्सपर्ट की टीम उनकी हेल्थ कंडीशन को बारीकी से मॉनीटर कर रही है। मालूम हो कि एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना से संक्रमित होने के बाद चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में 5 अगस्त को भर्ती हुए थे, जहां पर उनका इलाज जारी है।
ब्वॉयफ्रेंड एबन का हाथ पकड़कर BEACH पर घूमती नजर आईं कृष्णा श्रॉफ, देखें रोमांटिक वीडियो
Bala Subramaniam sir . All the strength hope wishes from the bottom of my heart to a speedy recovery n thank u for every song u sang fr me n made special your dil dewana hero prem, Love u sir.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 24, 2020
हाल ही में एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने बताया था कि पिता की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं लेकिन वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं। उन्होंने पिता का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया, ''हम उम्मीद कर रहे थे कि पिता के लंग्स में सुधार होगा ताकि हम उनका वेंटिलेटर हटा सके, लेकिन दुर्भाग्य से हम अभी इस निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि पिताजी की COVID- 19 रिपोर्ट निगेटिव आई है।''
सुशांत सिंह राजपूत मौत केस से ध्यान भटकने पर शेखर सुमन बोले- ड्रगीज को मरने दो
SP Balasubrahmanyam's condition in the last 24 hours has deteriorated further warranting maximal life support and he is extremely critical. He remains on ECMO and other life support measures. He was admitted to the hospital on August 5: MGM Healthcare
— ANI (@ANI) September 24, 2020
(file pic) pic.twitter.com/0RcEP6YRDJ
इसके अलावा एसपी चरण ने बताया कि उनके पिता अस्पताल में किस तरह समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिता आइपैड पर क्रिकेट और टेनिस खूब देखते हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह खूब लिखते हैं और लोगों से बातें करते हैं।