फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSalman Khan to Sunny Deol Laal Singh Chaddha actor Aamir Khans biggest enemies in Bollywood see complete list Bollywood Gossips and News

आमिर खान के दुश्मनों की लिस्ट में शामिल हैं ये 9 सेलेब्स, कुत्ते का नाम शाहरुख रखने पर मचा था खूब बवाल

आमिर खान के दुश्मनों की लिस्ट में शाहरुख खान, सनी देओल, सलमान खान समेत कुल 9...

Garima Singhटीम, लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 14 Mar 2022 01:57 PM

आमिर खान के 9 दुश्मन

आमिर खान के 9 दुश्मन1 / 10

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) आज 57वां बर्थडे मना रहे हैं। फिल्मों की तरह ही आमिर खान की निजी जिंदगी भी लगातार चर्चा में ही रहती है। वैसे तो आमिर खान शांत स्वभाव के हैं और देखकर लगता है कि उनके दोस्तों की लिस्ट काफी लम्बी होगी। खैर इस बात में कोई शक नहीं है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स के साथ उनका पंगा भी हो चुका है। लाइव हिंदुस्तान की इस रिपोर्ट में आज जानेंगे आमिर खान की दुश्मनों (Aamir Khan Enemies) की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है?

 

सलमान खान (Salman Khan)

सलमान खान (Salman Khan)2 / 10

सलमान खान और आमिर खान के बीच लम्बे समय से कोल्ड वार चल रही है। करण जौहर के चैट शो पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने खुलासा किया था कि उनके और सलमान खान के अब बातचीत नहीं होती है। इसी के साथ उन्होंने सलमान को घमंडी भी बता दिया था।

कमल हासन (Kamal Hassan)

कमल हासन (Kamal Hassan)3 / 10

कमल हासन ने अपने एक विवादित बयान से हर किसी को चौंका दिया था। एक इंटरव्यू में कमल हासन से पूछा गया था कि वह बिग बॉस तमिल की बजाय सत्यमेव जयते जैसा शो होस्ट क्यों नहीं करते हैं? सत्यमेव जयते को कमल हासन ने दबी जुबान में सामाजिक दिखावा कहा था। 

जूही चावला (Juhi Chawla)

जूही चावला (Juhi Chawla)4 / 10

आपको जानकर हैरानी होगी कि जूही चावला के साथ कई फिल्मों में काम करने के बाद भी आमिर खान के साथ उनके रिश्ते सामान्य नहीं थे। दोनों के बीच लगभग 6-7 साल तक कोई बात नहीं हुई थी। फिलहाल तो दोनों के बीच अब चीजें थोड़ी बहुत ठीक हुई हैं।

यह भी पढ़ें- इन 11 फ्लॉप फिल्मों से डूबने वाला था आमिर खान का करियर, फिर यूं मारा था मौके पर चौका

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcan)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcan)5 / 10

आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बीच भी कोल्ड वार चलती रहती है। फिल्म ब्लैक की रिलीज के बाद आमिर खान ने अपने ब्लॉग में इस फिल्म की खूब धज्जियां उड़ाई थी। आमिर खान का ब्लॉग सामने के बाद बिग बी भी चुप नहीं थे। एक लम्बे-चौड़े पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने अपनी भड़ास निकाली थी।

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

संजय दत्त (Sanjay Dutt)6 / 10

बहुत कम लोगों को मालूम है कि आमिर खान और संजय दत्त के बीच भी रिश्ते कुछ सामान्य नहीं है। इसके बावजूद दोनों ने फिल्म पीके में साथ काम करने का फैसला लिया था। एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने साफ-साफ कह दिया था कि उन्होंने यह फिल्म सिर्फ और सिर्फ विधु विनोद चोपड़ा के कहने पर ही साइन की थी।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)7 / 10

करण जौहर के चैट शो पर आकर शाहरुख खान ने आमिर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि तभी से वह मिस्टर परफेक्शनिस्ट की नजरों में काफी चुभते हैं। दरअसल SRK ने कहा था कि लोगों को अपना आइडल सोच समझकर ही चुनना चाहिए। कुछ साल बाद आमिर खान ने एक ट्वीट के जरिए खुलासा किया था कि उनके कुत्ते का नाम शाहरुख है। इसके बाद तो खूब बवाल हुआ था। 

अनुपम खेर (Anupam Kher)

अनुपम खेर (Anupam Kher)8 / 10

इन्टॉलरेंस का हवाला देते हुए देश छोड़ने की बात करने वाले आमिर खान कई लोगों की नजरों में गड़ने लगे थे। अनुपम खेर ने इस बयान के बाद उन पर एक नहीं बल्कि कई दफा निशाना साधा था।

यह भी पढ़ें- आमिर खान को आई एक्स वाइफ रीना की याद? पुराने दिनों को याद करते हुए बोले 'नई शुरुआत करूंगा...'

जावेद अख्तर (Javed Akhtar)

जावेद अख्तर (Javed Akhtar)9 / 10

जावेद अख्तर के साथ भी आमिर खान के संबंध कुछ ठीक नहीं है। किसी इवेंट में भी दोनों आमने-सामने आने से बचा करते हैं। इन्टॉलरेंस वाले बयान के बाद ही जावेद ने भी आमिर को लेकर काफी कुछ कहा था। 

सनी देओल (Sunny Deol)

सनी देओल (Sunny Deol)10 / 10

पिछले 32 साल से सनी देओल और आमिर खान के बीच कोई भी बातचीत नहीं है। दरअसल फिल्म घायल और दिल एक साथ रिलीज हो रहे थे। फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान ने सनी देओल के पास जाकर गुजारिश की थी कि वह घायल की रिलीज डेट को आगे खिसका दें। सनी देओल ने उनकी यह बात नहीं मानी। इस वाकये के बाद से सनी और आमिर के बीच फिर कभी कोई बात नहीं हुई।