salman khan Tiger 3 day 2 box office collection can be better than day 1 yrf strategy worked after srk pathaan Tiger 3 Box Office: लक्ष्मी पूजा पर कम होंगे दर्शक पर जानबूझकर रिलीज की टाइगर 3, चलेगा YRF का गणित?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़salman khan Tiger 3 day 2 box office collection can be better than day 1 yrf strategy worked after srk pathaan

Tiger 3 Box Office: लक्ष्मी पूजा पर कम होंगे दर्शक पर जानबूझकर रिलीज की टाइगर 3, चलेगा YRF का गणित?

Tiger 3 Day 2: लक्ष्मी पूजा होने की वजह से टाइगर 3 का शाम का कलेक्शन धीमा पड़ गया था। वाईआरएफ को इसका अंदाजा पहले ही था। फिर भी एक खास स्ट्रैटेजी के तहत फिल्म दिवाली पर रिलीज की गई।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 13 Nov 2023 08:47 PM
share Share
Follow Us on
Tiger 3 Box Office: लक्ष्मी पूजा पर कम होंगे दर्शक पर जानबूझकर रिलीज की टाइगर 3, चलेगा YRF का गणित?

टाइगर 3 सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। दूसरे दिन भी कमाई 57.50 करोड़ तक पहुंच गई। इंट्रेस्टिंग बात यह है कि दिवाली का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए ठंडा माना जाता है इसके बाद भी फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की। ट्रेड एक्सपर्ट्स कुछ दिन पहले तक मान रहे थे कि टाइगर 3 की ओपनिंग 30 करोड़ से ज्यादा होगी। लेकिन मूवी ने करीब 44 करोड़ रुपये कमाए हैं। दूसरे दिन फिल्म की अडवांस बुकिंग धीमी थी लेकिन शाम तक ऑन स्पॉट बुकिंग के साथ 60 परसेंट से ज्यादा ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट्स आ रही हैं। अब 2 दिन की टोटल कमाई 100 करोड़ पहुंच गई है। दिवाली पर कमाई कम होती है यह जानकर भी वाईआरएफ ने फिल्म लक्ष्मी पूजा के दिन रिलीज की थी। अब एक स्ट्रैटजी के तहत था जो कि कामयाब होती दिख रही है।

कम उम्मीद के बाद टाइगर 3 का बंपर कलेक्शन
कटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को भारत में 44 करोड़ की नेट बंपर ओपनिंग मिली है। सोशल मीडिया पर आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो ट्रेंड दिख रहा है उससे दूसरे दिन की कमाई ओपनिंग से ज्यादा होने की उम्मीद है। टाइगर 3 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म है जो दिवाली पर रिलीज की गई है। लक्ष्मी पूजा पर रिलीज होने वाली फिल्मों की ओपनिंग कम रहती है। टाइगर 3 के साथ भी ऐसा ही हुआ कि शाम के वक्त तक सिनेमाघरों की भीड़ कम हो गई। हालांकि YRF को इस बात का अंदाजा था। पठान की सक्सेस को देखते हुए यह सोचा-समझा फैसला लिया गया था ताकि फिल्में को आगे फायदा मिल सके।

जानबूझकर कमजोर दिन रिलीज की फिल्म 
इंडिया टुडे से बातचीत में यशराज फिल्म्स ड्रिस्ट्रिब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट रोहन मल्होत्रा ने बताया था कि ऐसा क्यों किया गया। रोहन ने कहा था, हमारे दिमाग में यह आया कि ओपनिंग डे के नंबर्सको न देखा जाए बल्कि यह देखा जाए कि आगे चलकर क्या फायदा देगा, टाइगर 3 के केस में हमने सोचा कि इसे लक्ष्मी पूजा के दिन ही रिलीज करेंगे। इसे फिल्म रिलीज के लिए सबसे कमजोर दिन माना जाता है। यह हमारी फिल्म के लिए बेहतर होगा।

शाहरुख खान हैं सुपरस्टार
रोहन ने बताया, इसकी वजह साफ थी कि साल की शुरुआत में हमने पठान रिलीज की। अगर इसे हम कन्वेंशनल तरीके से रिलीज करते तो यह रिपब्लिक डे पर आती। वाईआरएफ पर हमने लाइफटाइम बिजनस पर फोकस किया। हमने फिल्म एक दिन पहले रिलीज की। यह सपने की तरह साकार हो गया। हमको जबरदस्त आंकड़ा मिला। इसके पीछे एक सीधा सा भरोसा था कि हमने एक सुपरस्टार के साथ अच्छी फिल्म बनी है, शाहरुख और आदी...वाईआरएफ में हम सबको उनके स्टारडम पर यकीन था। 

सलमान पर है पूरा भरोसा
टाइगर 3 में भी हमें पता था कि फिल्म बढ़िया है और सलमान खान के लोगों को खींचने के आकर्षण में भी हमारा भरोसा था। वैसे कन्वेशनल फिल्में नए साल पर रिलीज होती हैं। वाईआरएफ में जब तक है जान के बाद यह दूसरी फिल्म है जो लक्ष्मी पूजा पर रिलीज की गई। हमें भरोसा है कि यह दिवाली के आगे वीकेंड तक जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।