Hindi NewsEntertainment NewsSalman Khan talked about Eid Release movie Radhe your most wanted bhai starring disha patani randeep hooda jackie shroff

इस वजह से सलमान खान ने नहीं टाली 'राधे' की रिलीज डेट, कहा- 'कमा नहीं, गंवा रहे हैं...'

बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 13 मई को रिलीज हो रही है, हालांकि...

इस वजह से सलमान खान ने नहीं टाली 'राधे' की रिलीज डेट, कहा- 'कमा नहीं, गंवा रहे हैं...'
Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईTue, 11 May 2021 07:35 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 13 मई को रिलीज हो रही है, हालांकि ये फिल्म भी पहले अन्य कई फिल्मों की तरह कोविड की वजह से टलने वाली थी, लेकिन सलमान खान ने ऐसा नहीं होने दिया और इसकी बड़ी वजह अब खुद उन्होंने बताई है।

कोविड से फिर बिगड़े हालात
दरअसल हाल ही में सलमान खान ने मीडिया से खास बातचीत की। इस दौरान सलमान खान ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'कोविड काल में सिनेमाघर लंबे वक्त तक बंद रहे, ऐसे में बॉलीवुड को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। जब कुछ हालात ठीक हुए तो हमने ऐलान किया कि फिल्म सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी, ताकि उनका बिजनेस भी पटरी पर आ सके, लेकिन कोविड के चलते हालात फिर से बिगड़ गए।'

फैन्स से किया वादा
सलमान खान ने बातचीत में आगे कहा, 'कोरोना की वजह से करीब- करीब सभी सिनेमाघर वापस बंद हो गए, और परेशानियां बढ़ने लगीं। कोविड की चलते लोग मानसिक तौर पर भी परेशान हैं, ऐसे में लोगों के मनोरंजन के लिए और फैन्स को दिए गए कमिटमेंट को पूरा करने के लिए राधे की रिलीज को दोबारा नहीं टाला गया और फिल्म ईद पर ही रिलीज हो रही है।'

सुरक्षा के साथ देखें फिल्म
दर्शकों और फैन्स के लिए सलमान ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, 'मुझे ये जानकर बेहद दुख होता अगर थिएटर में कोई राधे देखने जाता और वो कोरोना संक्रमित हो जाता। ऐसे में घर बैठे फिल्म देखने से न सिर्फ मानसिक तौर पर लोगों को आराम और मनोरंजन मिलेगा, बल्कि कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा। सभी लोग सुरक्षित रहें, यही मेरी कामना है।'

कमा नहीं गंवा रहे हैं
एक दूसरे सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा, 'जब फिल्म थिएटर्स में बड़े पैमाने पर रिलीज होती है, तो 100, 200, 250-300 करोड़ रुपये कमाती है। लेकिन थिएटर्स में रिलीज नहीं होने पर हम सभी को बड़ा नुकसान होता है। तो ऐसे में हम राधे से कमा नहीं रहे हैं, बल्कि गवां रहे हैं। लेकिन इसका कोई दुख नहीं है, क्योंकि लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी है।'

वैक्सीनेशन पर क्या बोले सलमान खान
मीडिया से बातचीत में सलमान खान ने कोविड के बुरे हालातों पर भी बात की और कहा, 'पिछली बार सिर्फ हमें सुनने को मिल रहा था इसके बारे में, लेकिन इस बार हालात बहुत बुरे हैं, हमारे जान पहचान के लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं और कुछ तो दुनिया को भी अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में सभी से अनुरोध है कि वैक्सीनेशन जरूर करवाएं, मैं खुद एक डोज लगवा चुका हूं और करीब 10-15 दिन में दूसरी डोज लगवाऊंगा।'

पे पर व्यू सर्विस के साथ देखें फिल्म
गौरतलब है कि 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। फिल्मों को ज़ी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है। जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें