सलमान खान ने जवान की सक्सेस के बाद उड़ाया अपना मजाक, बोले- मेरे पे मत जाना भाई आज कल मेरे...
Salman Khan: पहले 'पठान' फिर 'गदर 2' और अब 'जवान' ने 500 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर बात करते हुए खुदका मजाक उड़ा दिया। उन्होंने अपनी ही फिल्म को ट्रोल कर दिया।

सुपरस्टार सलमान खान ने सबके सामने अपना मजाक उड़ा दिया। दरअसल, गुरुवार के दिन सलमान खान पंजाबी फिल्म 'मौजां ही मौजां' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात की और बातों ही बातों में अपना मजाक उड़ा दिया। उन्होंने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का जिक्र तो नहीं किया लेकिन, जवान और गदर 2 की सक्सेस को देखते हुए उसे ट्रोल जरूर कर दिया। पढ़िए क्या बोले सलमान खान।
बॉक्स ऑफिस पर क्या बोले सलमान खान?
गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म 'मौजां ही मौजां' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने कहा, "इस वक्त फिल्में जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ती जा रही हैं उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अब 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना आम बात हो गई है। मुझे तो लगता है कि अब 100 करोड़ कमाना मतलब एक करोड़ कमाने जैसा है। पंजाबी इंडिस्ट्री, हिंदी इंडिस्ट्री, हर इंडस्ट्री के लिए अब 400-500-600 करोड़ रुपये का आंकड़ा सबकुछ होने वाला है। यहां तक कि मराठी फिल्में भी इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। सिंपल भाषा में कहा जाए तो एक बार फिर लोग सिनेमाघरों में जाने लगे हैं।”
गिप्पी ने सलमान खान के बारे में कही ये बात
सलमान खान की बातों का जवाब देते हुए गिप्पी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हमारी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी। अब सलमान खान सर ने कह दिया है कि फिल्म का बिजनेस अच्छा रहेगा तो ऐसा जरूर होगा। पहले क्या होता था जब हमारी फिल्में 10-15 करोड़ रुपये का बिजनेस करती थीं तो हमें बहुत खुश हो जाया करते थे। पिछली बार जब हमसे पूछा गया कि क्या हमारी फिल्म 100 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी तो हमारे पास कोई जवाब नहीं था। लेकिन, भगवान की कृपा से सब कुछ ठीक रहा। हमारी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई की। इस बार भी कमा लेंगे। अगर सलमान सर कह रहे हैं तो कुछ बड़ा जरूर होगा।”
सलमान खान ने उड़ाया अपना मजाक
गिप्पी की इस बात का जवाब देते हुए सलमान ने कहा, "मेरे पे मत जाना भाई, पिक्चर पे जाना, क्योंकि आज कल मेरे खुद के प्रेडिक्शन मेरी फिल्मों पर नहीं चल रहे।" बता दें, इस साल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 110.94 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
