सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वालीं हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों हर्षाली की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह पूल में स्विमिंग करती नजर आ रही हैं।
हर्षाली ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। उन्होंने फोटो पोस्ट करते कैप्शन में लिखा, ''अगर यहां कोई जादू है, तो वह सब पानी में शामिल है।" हर्षाली के इस पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं।
बात दें कि फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को रिलीज हुए पांच साल हो चुके हैं। फैन्स अक्सर हर्षाली से सवाल करते हैं कि क्यों उन्होंने इसके बाद कोई और फिल्म नहीं की? एक्टिंग में करियर बनाने को लेकर उनका क्या प्लान है और वह अगली कौन-सी फिल्म करने वाली हैं?
इसपर हाल ही में हर्षाली ने कहा था कि, '' मुझे 'बजरंगी भाईजान' के बाद कई फिल्में ऑफर हुईं। यहां तक कि साउथ फिल्में भी मुझे ऑफर की गईं, लेकिन मुन्नी जैसा अच्छा रोल मुझे किसी फिल्म में ऑफर नहीं किया गया। मैं अपनी पढ़ाई और पैशन दोनों मैनेज कर सकती हूं। मैं कोई भी अच्छा रोल पढ़ाई की वजह से रिजेक्ट नहीं करूंगी।''
हर्षाली आगे कहती हैं, ''मैं सलमान अंकल संग दोबारा काम करना चाहती हूं। वह काफी केयरिंग, फनी और सपोर्टिव हैं।” बता दें कि हर्षाली अभी के लिए अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस अकाउंट को उनकी मम्मी मैनेज करती हैं।