Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan sister arpita share emotional post

Photo : सलमान खान के लिए बहन अर्पिता ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कही ये बात 

सलमान खान (Salman Khan) को फैमिली मैन के तौर पर देखा जाता है। वह अक्सर इवेंट्स और शोज पर अपने भाई अरबाज खान, सोहेल खान, बहन अर्पिता और अलवीरा के साथ नजर आते हैं। अर्पिता के बेटे के साथ सलमान की खास...

लाइव हिंदुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 23 March 2019 11:08 AM
share Share

सलमान खान (Salman Khan) को फैमिली मैन के तौर पर देखा जाता है। वह अक्सर इवेंट्स और शोज पर अपने भाई अरबाज खान, सोहेल खान, बहन अर्पिता और अलवीरा के साथ नजर आते हैं। अर्पिता के बेटे के साथ सलमान की खास बॉन्डिंग नजर आती हैं। अर्पिता की बहन ने अभी हाल में ही एक फोटो शेयर की है जिसमें उनकी यह बॉन्डिंग नजर आती है। वह अपने अपने बेटे आहिल और सलमान की फोटोग्राफ और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। 

अर्पिता की इंस्टाग्राम फोटो में सलमान खान, उनका बेटा आहिल और वह साथ में हैं। फोटो के कैप्शन में अर्पिता ने लिखा है, 'एक फ्रेम में मेरी जिंदगी, मेरे भैया और मेरा बेटा। भगवान को इस उत्तम आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।' अर्पिता अपने भाई सलमान के बेहद करीब हैं। इस पोस्ट में लिखे इमोशनल कैप्शन से यह साफ जाहिर हो रहा है कि सलमान उनकी लाइफ में कितनी वैल्यू रखते हैं। 
 

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

 

 

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

 

 

(फोटो और वीडियो क्रेडिट - अर्पिता खान शर्मा इंस्टाग्राम) 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें