फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newssalman khan sister arpita khan sharma not invite katrina kaif for eid party know what is the truth Entertainment News India

सलमान खान की बहन अर्पिता ने क्या नहीं किया था कैटरीना कैफ को ईद की पार्टी में इन्वाइट? यहां जानें सच्चाई

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने मंगलवार को अपने घर पर ईद की पार्टी रखी थी। इस पार्टी को हालांकि सलमान खान होस्ट किया था। पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे, लेकिन कैटरीना कैफ नहीं।

सलमान खान की बहन अर्पिता ने क्या नहीं किया था कैटरीना कैफ को ईद की पार्टी में इन्वाइट? यहां जानें सच्चाई
Sushmeeta Semwalटीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 04 May 2022 07:22 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने घर में ईद की पार्टी रखी थी। इस पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करिश्मा कपूर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुष्मिता सेन जैसे कई सेलेब्स शामिल थे। यहां तक की शहनाज गिल भी इस पार्टी का हिस्सा थीं। हालांकि कैटरीना कैफ इसमें गायब दिखीं। दरअसल, कैटरीना, अर्पिता खान शर्मा की दोस्त हैं और इसके साथ ही सलमान खान के साथ भी उनका अच्छा बॉन्ड है। अब कैटरीना के ना जाने से कई सवाल खड़े हो रहे थे कि आखिर क्यों कैटरीना इस पार्टी में नहीं गईं और क्या अर्पिता ने कैटरीना को पार्टी में नहीं इन्वाइट किया था।

क्यों नहीं गईं पार्टी में कैटरीना

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच कोई दिक्कत नहीं है। बस ऐसा कहा जा रहा है कि हाल ही में कैटरीना, दिल्ली गई थीं क्योंकि वहां विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। कैटरीना, विक्की के साथ ईद सेलिब्रेट करना चाहती थीं इसलिए वह दिल्ली गई थीं।

विक्की-कैटरीना साथ में करते त्यौहार सेलिब्रेट

वैसे बता दें कि शादी के बाद विक्की और कैटरीना पूरी कोशिश करते हैं कि दोनों साथ में हर त्यौहार को सेलिब्रेट करें। फिर चाहे दिवाली हो, क्रिसमस या ईद। दोनों एक-दूसरे को साथ ही प्रोफेशनली भी पूरा सपोर्ट करते हैं। दोनो में से किसी की फिल्में रिलीज होती है तो दूसरा उसकी फिल्म का प्रमोशन करता है। अगर किसी एक को अवॉर्ड मिलता है तो दूसरा उसकी तारीफ करता है। दोनों परफेक्ट कपल हैं और काम के साथ-साथ अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

दोनों की प्रोफेशनल लाइफ

विक्की और कैटरीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट सरदार उद्धम में नजर आए थे। अब विक्की फिल्म गोविंदा मेरा नाम, द ग्रेट इंडियन फैमिली और लक्ष्मण उत्तेकर और आनंद तिवारी की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगे।

विकी कौशल ने शादी के बाद पहली बार खुलकर की कटरीना कैफ की तारीफ, बोले- बहुत होशियार है

वहीं कैटरीना कैफ लास्ट फिल्म सूर्यवंशी में नजर आई थीं। इस फिल्म में कैटरीना के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे और रणवीर और अजय का कैमियो था। अब कैटरीना फिल्म फोन भूत, मैरी क्रिसमस, टाइगर 3 और विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की फिल्म में नजर आएंगी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें