सुपरस्टार सलमान खान भले ही 55 साल के हो गए हैं, लेकिन फिटनेस के मामले में वह उम्र को मात देते दिख रहे हैं। सलमान खान ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके बाइसेप्स काफी शानदार नजर आ रहे हैं। उनके शानदार लुक की प्रशंसक काफी सराहना कर रहे हैं। इसके अलावा जल्दी ही बच्चे को जन्म देने जा रहीं एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने भी सलमान के नए लुक की तारीफ की है। इसके अलावा एक यूजर ने सलमान खान को किंग बताया है। सलमान खान इस तस्वीर में स्कल कैप लगाए दिख रहे हैं। इस लुक में वह काफी कूल लग रहे हैं।
रविवार को ही सलमान खान ने अपना 55वां जन्मदिन पनवेल स्थित फार्महाउस में परिवार और कुछ दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया था। हाल ही में सलमान खान ने अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर कहा था कि यह फिल्म अगले साल ईद में रिलीज हो सकती है। हालांकि अब तक इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है। फिल्म की रिलीज टालने को लेकर सलमान खान का कहना था कि फिलहाल स्थितियां ठीक नहीं हैं। लोग जब थिएटर की ओर लौटने लगेंगे और मनोरंजन पर खर्च करना शुरू करेंगे, तब फिल्म आएगी।
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं कंगना, दिया 'जय हिंद जय महाराष्ट्र' का नारा
सलमान खान ने कहा कि हमने इसी साल ईद में मूवी रिलीज करने का कमिटमेंट किया था। अब हमने नए साल की ईद पर रिलीज का फैसला लिया है। सलमान खान ने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो ईद के मौके पर मूवी को रिलीज किया जाएगा। ऐसा नहीं होता है तो फिर नई तारीख पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म 'अंतिम' की रिलीज में बिजी हैं। पिछले सप्ताह इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। इसमें वह सिख युवक के रोल में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनके जीजा आयुष शर्मा भी शानदार लुक में नजर आ रहे हैं।
आयुष शर्मा ने इस फिल्म के लिए अपनी फिटनेस में बड़ा सुधार किया है। यहां तक कि उनके लुक की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, एक्टर टाइगर श्रॉफ से लेकर कैटरीना कैफ जैसी सिलेब्रिटीज ने आयुष शर्मा की फिटनेस की तारीफ की है। गौरतलब है कि मूवी में मौका देने के लिए आयुष शर्मा ने सलमान खान के लिए इंस्टाग्राम पर स्पेशल मेसेज लिखा है और उन्हें धन्यवाद कहा है।