'पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं, जिनको बहन...', सलमान खान का वीडियो वायरल
Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अक्सर प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। सलमान ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे फैन्स एक्साइटिड हो गए।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्हें बड़ी संख्या में लोग प्यार से 'भाईजान' भी कहते हैं।वहीं सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी चर्चा में है, जिसका नाम 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) है। ऐसे में हाल ही में सलमान खान ने एक सवाल पर मजेदार अंदाज में कहा कि वो पूरे इंडिया के भाईजान नहीं है, कुछ के सिर्फ जान भी हैं।
पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं...
वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान से रिपोर्टर पूछती हैं, 'सलमान, आप पूरे इंडिया के भाई जान है, ऐसे में जो धमकियां मिलती हैं उसे कैसे देखते हैं आप?' रिपोर्टर का आधा सवाल सुनकर ही सलमान कहना शुरू कर देते हैं,'पूरे इंडिया के भाईजान नही हैं, किसी की जान भी हैं। बहुत सारों की जान भी हैं हम, अरे.. भाईजान उनके लिए हैं, जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं, जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं।'
फैन्स को पसंद आया वीडियो, रिलेशनशिप पर किए सवाल
सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहे हैं। जिस अंदाज में सलमान अपनी बात कह रहे हैं, उस स्वैग की सभी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ कमेंट्स सलमान के रिलेशनशिप पर भी हैं, ऐसे ही एक ने कमेंट किया, "क्या बातों ही बातों में 'भाई' ने अपनी 'जान' का ऐलान कर दिया।" एक और ने लिखा, 'शायद सलमान जल्द ही रिलेशनशिप का ऐलान कर दे अब।' वहीं एक और ने लिखा, 'मुझे लगता है कि सलमान को प्यार हो गया है और वो रिलेशनशिप में हैं।'
बॉलीवुड पर क्या बोले सलमान
इस इवेंट के दौरान सलमान खान ने ये भी बताया कि आखिर क्यों बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नहीं हो पा रही हैं? सलमान ने इसकी वजह बताई कि लोगों को हिन्दुस्तानी कॉन्टेंट देखना है, जो उन्हें मिल नहीं रहा है। बात सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो उनके खाते में किसी का भाई किसी की जान, सूरज बड़जात्या संग फिल्म, और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है। वहीं टाइगर 3 के लिए तो हर कोई एक्साइटिड है। वहीं किक 2 को लेकर खबरों का बाजार गर्म है।
पढ़ें: राधिका-अनंत अंबानी के पीछे बैकग्राउंड डांसर बन शाहरुख के गाने पर सलमान खान ने किया डांस, हुए ट्रोल