Hindi NewsEntertainment NewsSalman Khan responds PM Modi Tweet for appealing the film star to motivate people of the country to Cast Their Vote in Upcoming Lok Sabha Elections

प्रधानमंत्री ने सलमान से की थी ये खास अपील, भाईजान ने कुछ यूं दिया जवाब

चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ भी पूरा देश चुनावी रंग में रंग गया है। इस बार के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक सात चरणों में संपन्न...

प्रधानमंत्री ने सलमान से की थी ये खास अपील, भाईजान ने कुछ यूं दिया जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम। नई दिल्ली। Thu, 21 March 2019 12:59 PM
हमें फॉलो करें

चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ भी पूरा देश चुनावी रंग में रंग गया है। इस बार के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक सात चरणों में संपन्न होंगे। विगत 10 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सभी मशहूर हस्तियों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की थी। इसके लिए उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से देश की सभी नामी-गिनामी हस्तियों को टैग करते हुए उनसे लोगों को चुनाव में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की थी। 

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019

इसी मुहिम के तहत प्रधानमंत्री ने 13 मई को ही सलमान खान और आमिर खान को भी टैग करते हुए ट्वीट किया था। आमिर ने तो उसी दिन प्रधानमंत्री के ट्वीट का जवाब दे दिया और लोगों से वोट डालने की अपील कर डाली। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट का जवाब देने के लिए होली का दिन चुना। सलमान खान ने प्रधानमंत्री के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'हम लोकतंत्र में रहते हैं और वोट डालना हर भारतीय का कर्तव्य है। मैं प्रत्येक वोटर से कहूंगा कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और सरकार चुनने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें