Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan Reacted on Shah Rukh Khan Aamir Khan Akshay kumar Ajay Devgn hardwork and fees

शाहरुख-आमिर और अक्षय-अजय पर सलमान खान ने किया रिएक्ट, कहा- 'हम हार नहीं मानेंगे', फीस पर भी बोले

एक इवेंट के दौरान हाल ही में सलमान खान ने यंग एक्टर्स के साथ ही शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार पर रिएक्ट किया। साथ ही भाईजान ने सभी की बढ़ती फीस पर भी बात की और हंसते हुए रिएक्ट किया।

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 6 April 2023 07:23 AM
share Share
Follow Us on

बीते कुछ सालों में भले ही कई एक्टर्स की सिनेमाई दुनिया में एंट्री हुई हो, लेकिन 90 के दशक के कुछ एक्टर्स का जलवा आज भी कम नहीं हुआ है और उनकी गिनती सुपरस्टार्स में होती है। इस लिस्ट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) प्रमुख तौर से शामिल हैं। इस बीच हाल ही में एक इवेंट के दौरान सलमान खान ने अपने साथ ही बाकी चार एक्टर्स का जिक्र करते हुए नए एक्टर्स पर रिएक्ट किया। इस दौरान सलमान खान ने फीस पर भी बात की।

यंग एक्टर्स पर क्या बोले सलमान खान....
दरअसल हाल ही में सलमान खान एक इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट में सलमान खान ने कई सवालों के जवाब दिए और इस ही दौरान उन्होंने यंग एक्टर्स पर भी रिएक्ट किया। नई जनरेशन के एक्टर्स से कंपिटिशन की बात करते हुए सलमान खान ने कहा, 'हमारे सभी यंगस्टर्स बहुत टैलेंटेड और मेहनती हैं, बहुत मेहनती हैं। लेकिन 90 के दशक के हम पांच (मैं, अक्षय कुमार, शाहरुख, आमिर खान, अजय देवगन) इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं, हम उन्हें थका देंगे। 
 

 

वो प्राइस बढ़ा देते हैं....
सलमान खान आगे कहते हैं, 'हम लोगों की पिक्चर चलती हैं तो हम प्राइस बढ़ा देते हैं, और वो उसके चक्कर में.. जब हमें नहीं मिलता है, तो वो प्राइस बढ़ा देते हैं। क्यों भाई...?' सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं और इन पांचों एक्टर्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैन्स ने इन्हें GOAT (Greatest of all time) कहा है। याद दिला दें कि सलमान खान जल्दी ही टाइगर 3 और शाहरुख खान जवान में नजर आएंगे। वहीं अजय देवगन के पास मैदान और अक्षय के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें