Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan: Punished In School For Not Submitting School Fees Salim Khan: Says I took His Punishment And Stood Outside The Class

…जब सलमान खान को किया था प्रिंसिपल ने क्लास से बाहर, सलीम खान ने कहा था- स्कूल की फीस मैंने नहीं भरी है, सजा इसे नहीं मुझे मिलनी चाहिए

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और उनके पिता सलीम खान ने हाल ही में एक किस्सा शेयर किया। यह किस्सा सलमान खान के स्कूल का था। दरअसल, सलमान खान जब चौथी क्लास में थे तो उन्हें सजा मिली थी और कहा...

…जब सलमान खान को किया था प्रिंसिपल ने क्लास से बाहर, सलीम खान ने कहा था- स्कूल की फीस मैंने नहीं भरी है, सजा इसे नहीं मुझे मिलनी चाहिए
Khushboo Vishnoi vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 31 May 2020 06:19 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और उनके पिता सलीम खान ने हाल ही में एक किस्सा शेयर किया। यह किस्सा सलमान खान के स्कूल का था। दरअसल, सलमान खान जब चौथी क्लास में थे तो उन्हें सजा मिली थी और कहा गया था कि पूरा दिन उन्हें क्लास के बाहर ही खड़े रहना है। हालांकि, बाद में जब सलीम खान को सलमान की सजा के बारे में पता चला तो उन्होंने वह सजा अपने ऊपर ले ली थी। 

‘द कपिल शर्मा शो’ में सलमान खान ने यह किस्सा साझा किया था। सलमान ने बताया था कि एक दिन, मेरे पिता काम से वापस लौट रहे थे। और उन्होंने मुझे क्लास के बाहर खड़े देखा। वह आए और पूछा कि अब तुमने क्या कर दिया है? मैंने कहा, कुछ नहीं, डैडी, मैं नहीं जानता। प्रिंसिपल आए और मुझे क्लास के बाहर फ्लैगपॉल के नीच खड़े होने के लिए कहा। पूरा दिन हो गया मैं तबसे यहीं खड़ा हूं। मैं उस समय चौथी क्लास में था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by bigfans of beingsalmankhan (@being_human1985) on

पापा सलीम प्रिंसिपल के पास गए और पूछा कि सलमान को सजा क्यों दी हुई है? उन्होंने बताया कि इसने स्कूल फीस नहीं भरी है इसलिए। मेरे पिता ने कहा कि फीस उसे नहीं मुझे भरनी है। आपको इसे क्लास में रखना चाहिए। मेरे पास पैसे कम हैं, इसलिए कुछ दिनों में मैं स्कूल फीस भर दूंगा, लेकिन अभी अगर आपको सजा देनी है तो आप मुझे दें। तो तब पापा फ्लैगपॉल के नीचे जाकर खड़े हो गए थे। 

आपको बता दें कि सलमान खान इस समय अपने दोस्तों और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पनवेल फार्महाउस में हैं। लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने कोरोना वॉरियर्स को एक लाख सैनिटाइजर्स दान किए। इससे पहले वह कई लोगों को खाना खिला चुके हैं और दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर चुके हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें