VIDEO: अभी आपने रणबीर को पकड़ा है, इससे भी नीचे जाएंगी? जब सलमान ने कसा कटरीना पर तंज
Salman Khan Throwback Video: प्यार के मामले में सलमान खान के सितारे हमेशा गर्दिश में रहे हैं। कटरीना से भी उनका रिश्ता कई दिनों तक रहा था। पुराना वीडियो वायरल है जिसमें वह कटरीना का मजाक उड़ा रहे हैं

सलमान खान फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है। बीते दिनों उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। कटरीना कैफ से उनके अफेयर और ब्रेकअप का किस्सा सबको पता है। अब एक वीडियो क्लिप में वह कटरीना से बिग बॉस के एपिसोड में मजाक करते दिख रहे हैं। इसमें उन्होंने रणबीर कपूर का नाम लेकर कुछ ऐसा कहा कि कटरीना असहज दिख रही हैं। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई इसे सलमान का फ्रस्ट्रेशन भी मान रहे हैं।
कटरीना से ब्रेकअप के बाद कसा था तंज
सलमान खान अक्सर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स के बारे में बोलते रहते हैं। कटरीना कैफ पर वह कई बार तंज कसते दिखे हैं। बिग बॉस सीजन 4 में कटरीना कैफ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। सलमान उनसे मजाक करते दिख रहे हैं। उस वक्त उनकी फिल्म मेरे ब्रदर की दुलहन रिलीज होने वाली थी। जिसमें कटरीना के हीरो इमरान खान थे। क्लिप में सलमान खान कहते दिख रहे हैं, अब आपने पकड़ा है रणबीर कपूर और इमरान खान को। इससे नीचे भी जाएंगी आप। सलमान कटरीना से कम उम्र के ऐक्टर्स के साथ काम करने की बात कर रहे थे जबकि इसके दो मतलब भी निकल रहे थे।
लोग बोले- भाई की स्माइल में गम है
कटरीना इस पर फेक स्माइल देती दिखाई दे रही हैं। सलमान बोलते हैं, इससे भी यंग चाहिए अगर इसके बाद वह छोटे बच्चे की तरह ऐक्टिंग करके दिखाते हैं। क्लिप पर कई लोगों ने सलमान को ट्रोल किया है। एक कैप्शन है, कभी-कभी लगता है कि गले लगाकर कह दूं कि सब ठीक हो जाएगा। एक और ने लिखा है, भाई की स्माइल में बहुत गम है। लोगों ने इस बात पर भी नेगेटिव कमेंट्स किए हैं कि सलमान अपनी गर्लफ्रेंड्स की उम्र क्यों नहीं देखते।
इस वजह से टूटा था रणबीर-कटरीना का रिश्ता
सलमान खान और कटरीना कैफ की डेटिंग की खबरें लंबे वक्त तक सुर्खियों में रही थीं। इसके बाद कटरीना का नाम रणबीर कपूर से जुड़ा था। रिपोर्ट्स थीं कि रणबीर ने कटरीना के लिए दीपिका से दूरी बनाई थी। वहीं कटरीना शादी का कमिटमेंट चाहती थीं जो रणबीर नहीं कर रहे थे इस वजह से उनका रिश्ता टूटा।