कटरीना कैफ ने जान हथेली पर रखकर किया था 'टाइगर' में ये एक्शन स्टंट, सलमान खान भी साथ थे मौजूद, देखें BTS
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्दी ही फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) में नजर आएंगे। फिल्म रिलीज के पहले आपको दिखाते हैं 'एक था टाइगर' का एक थ्रोबैक एक्शन स्टंट।

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) की सक्सेस के बाद से ही फैन्स अब टाइगर 3 (Tiger 3) के लिए एक्साइटिड हैं। टाइगर 3 में एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) साथ में नजर आएंगे और साथ ही फिल्म में बतौर पठान, शाहरुख खान का कैमियो होगा। इस बार सलमान से टक्कर लेने के लिए विलेन के रोल में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) दिखेंगे। टाइगर 3 से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी फुटेज सामने नहीं आया है, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर टाइगर सीरीज के पुराने फोटोज वीडियोज चर्चा में हैं।
कैसा है एक था टाइगर का 'बीटीएस'
सोशल मीडिया पर यशराज फिल्म्स के अकाउंट से 'एक था टाइगर' का एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में सलमान खान और कटरीना कैफ नजर आ रहे थे। ये फिल्म 'एक था टाइगर' का वो सीन था, जहां पर जोया (कटरीना) और टाइगर (सलमान) भागते नजर आते हैं। इस सीन में सलमान, एक बड़े से पिलर को दीवार से उखाड़ते हैं, जिस पर कटरीना होती हैं। इस वीडियो स्टंट को कटरीना ने खुद किया था। फिल्म के इस सीन पर खूब तालियां बजी थीं, लेकिन देखिए कि ये सीन शूट कैसे हुआ था।
टाइगर 3 को लेकर एक्साइटमेंट
गौरतलब है कि फिल्म टाइगर 3 को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर से धमाका करती नजर आएगी। फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इस बार टाइगर एक खूंखार मिशन पर होगा और उसके सामने एक या दो नहीं बल्कि तीन विलेन होंगे। वहीं फिल्म में शाहरुख का कैमियो होगा, हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिस पर शाहरुख-सलमान साथ थे। हालांकि ये कंफर्म नहीं कि ये टाइगर 3 का वीडियो था या फिर पठान का।
