फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newssalman khan is not afraid of the threats given by lawrence bishnoi gang tells a close friend

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर सलीम खान की उड़ी नींद, करीबी ने बताया सलमान का रिऐक्शन

सलमान खान नहीं चाहते कि घर की सुरक्षा बढ़ाकर धमकी देने को यह फील करवाया जाए कि वह कामयाब हो गया। सलमान उसे अटेंशन सीकर मान रहे हैं।उनके फैमिली फ्रेंड ने बताया कि वह मानने वाले हैं कि जो होना होगा होगा

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर सलीम खान की उड़ी नींद, करीबी ने बताया सलमान का रिऐक्शन
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 21 Mar 2023 08:41 AM
ऐप पर पढ़ें

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने एक बार फिर से धमकी दी है। पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही फिल्म किसी का भाई किसी का जान का ग्राउंड प्रमोशन न करने की सलाह भी दी गई है। इस धमकी से उनके फैन्स परेशान हैं साथ ही फैमिली के लोग भी चिंतित हैं। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को इन सबसे खास फर्क नहीं पड़ रहा। वह यह भी नहीं चाहते कि उनके घर की सुरक्षा बढ़ाकर धमकी देने वालों हौसले बढ़ाए जाएं। 

सलमान बाहर से नहीं दिखा रहे चिंता
गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई रीसेंटली एक इंटरव्यू में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। उसके एक साथी ने भी सलमान को मेल किया है। पुलिस ने एफआईआर लिखने के बाद सलमान के घर की सिक्योरिटी टाइट कर दी है। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार के एक करीबी का कहना है कि     सलमान इस धमकी को बहुत हल्के में ले रहे हैं...या फिर सामान्य दिखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनके पेरेंट्स चिंता न करें। सलमान के परिवार के सारे लोग इसी तरह से अपनी चिंता एक-दूसरे को नहीं दिखा रहे। 

सिद्धू मूसेवाला के शरीर से नफरत, सलमान को कोई और मार देगा... लॉरेंस बिश्नोई के 5 शॉकिंग बयान

सलमान को है भाग्य पर भरोसा
करीबा ने बताया, सलीम साब भी बाहर से कूल दिख रहे हैं लेकिन पूरा परिवार जानता है कि धमकी के बाद से सलीम साब की रातों की नींद उड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के इस फैमिली फ्रेंड ने बताया, सलमान को लगता है कि धमकी पर जितना ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, अटेंशन सीकर को उतना ही लगेगा कि वह जो चाहता था करने में कामयाब रहा। सलमान भाग्य पर भरोसा रखने वाले हैं। उनका मानना है, जो जब होना होगा तब होगा। हालांकि परिवार के दवाब में उन्होंने किसी का भाई किसी के जान के लिए बाहर जाना बंद कर दिया है। बस पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है क्योंकि फिल्म ईद पर रिलीज होनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें