फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSalman Khan dances during Ganpati visarjan with Sister Arpita Khan and brother in law Aayush Sharma viral video

सलमान खान ने धूम-धाम से किया बप्पा का विसर्जन, वायरल वीडियो में जोरदार डांस करते नजर आए एक्टर

Salman Khan Viral Video: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने गुरुवार के दिन बड़े ही धूम-धाम तरीके से बप्पा का विसर्जन किया। विजर्सन से पहले उन्होंने अपनी बहन अर्पिता के साथ जोरदार डांस भी किया।

सलमान खान ने धूम-धाम से किया बप्पा का विसर्जन, वायरल वीडियो में जोरदार डांस करते नजर आए एक्टर
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा को विदाई दी। उन्होंने जितने शानदार तरीके बप्पा का स्वागत किया था। उतने ही धूमधाम तरीके से उनका विसर्जन भी किया। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान अपनी बहन अर्पिता संग नाचते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में वह अपने पिता सलीम खान के साथ बप्पा की आरती करते भी दिखाई दे रहे हैं। 

ये सेलेब्स भी थे मौजूद
सलमान के अलावा आयुष शर्मा, अरबाज खान, सोहेल खान, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, पुलकित सम्राट, यूलिया वंतूर सहित कई अन्य हस्तियां भी गणपति बप्पा की विदाई के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां अन्य सेलेब्स ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए वहीं सलमान खान नीले रंग की शर्ट और ब्लैक कलर का पैंट पहने दिखाई दिए।

यहां देखिए सलमान खान का वायरल वीडियो

ये हैं सलमान खान की आने वालीं फिल्में
सलमान खान को आखिरी बार 'किसी की भाई किसी की जान' में देखा गया था। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं। बता दें, 'टाइगर 3' इस साल के अंत में रिलीज होगी। सलमान ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में एक कैमियो किया था। वहीं अब शाहरुख खान, सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' में कैमियो करने वाले हैं। इस बीच, सलमान खान का रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 17' भी टेलीकास्ट होगा। इसके अलावा, सलमान खान जल्द ही जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपनी फिल्म 'किक' के दूसरे पार्ट की शूटिंग भी शुरू करेंगे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े