बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और आयुष शर्मा ने गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘अंतिम- द फाइनल ट्रूथ’ की शूटिंग शुरू कर दी है। मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म का शूट हो रहा है। इस फिल्म में आयुष शर्मा एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि आयुष शर्मा गुस्से में सलमान खान की ओर दौड़ते हुए आते हैं और उन्हें मारने लगते हैं। जैसे ही सलमान यह होता देखते हैं वह उन्हें रोकते हैं।
बता दें कि सलमान खान इस फिल्म में एक सिख की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म के लिए आयुष शर्मा ने भी काफी मेहनत की है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी के होश उड़ रहे हैं। आयुष ने इस फिल्म के लिए खास बॉडी बनाई है।
Antim begins..#AntimFirstLook - https://t.co/4VWQwDpsmJ#AayushSharma @manjrekarmahesh @SKFilmsOfficial
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 21, 2020
बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने शर्टलेस फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। फैन्स उनके 6 पैक ऐब्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैन्स का कहना है कि भाईजान आपके 6 पैक ऐब्स माशा अल्लाह क्या दिखते हैं? फोटो शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, “खुद को मजबूत रखोगे तभी मजबूत बनोगे।”
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका ने शुरू की शूटिंग, 9 महीने बाद की वापसी
‘बिग बॉस 13’ फेम करणवीर बोहरा के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी टीजे ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
ऑनस्क्रीन पॉप्युलैरिटी के अलावा बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान अपने डांस मूव्ज और फिट बॉडी रखने के लिए भी काफी मशहूर हैं। सलमान पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने स्क्रीन पर अपनी बॉडी का जलवा बिखेरा था। शर्टलेस होकर अपने ऑनस्क्रीन ऐब्स दिखाए थे। इसके बाद से सलमान खान सभी के लिए फिटनेस इंस्पीरेशन बन गए।