Prabhas vs SRK: 'डंकी' के साथ टकराएगी 'सालार', होगा साल 2023 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश!
Dunki vs Salaar Box Office Clash: साल 2023 का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। कहा जा रहा है कि प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार', शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

Dunki vs Salaar Box Office Clash: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' की रिलीज डेट सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2023 के अंत में रिलीज होने वाली है। दिलचस्प बात तो ये है कि साल 2023 के अंत में शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। तो क्या 2023 के अंत में साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है? क्या प्रभास और शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली है? आइए जानते हैं।
सच में होगा क्लैश?
आधिकारिक तौर पर 'सालार' की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह दावा किया है कि 'सालार', 'डंकी' के साथ 22 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। तरण आर्दश ने लिखा, 'हां, ये सच है...इस क्रिसमस पर शाहरुख खान और प्रभास टकराने वाले हैं। उनकी फिल्म 'डंकी' और 'सालार' के बीच क्लैश होने वाला है। एग्जीबिटर्स के पास मेल आया है जिसमें लिखा है कि 'सालार' क्रिसमस पर आने वाली है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा शुक्रवार के दिन की जाएगी।'
इससे पहले भी बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुके हैं शाहरुख और प्रभास
तरण आदर्श ने ये भी बताया कि प्रभास और शाहरुख खान के बीच ये पहला मुकाबला नहीं है। इससे पहले भी दोनों की भिड़ंत हो चुकी है। साल 2018 की क्रिसमस पर बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' और प्रभास की 'केजीएफ' के बीच क्लैश हुआ था। बता दें, 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं 'केजीएफ' हिट हुई थी।
