Salaar New Release Date Confirm Prabhas to Clash with Shah Rukh Khan Movie Dunki - Entertainment News India Salaar Vs Dunki: प्रभास ने लिया शाहरुख खान से पंगा! सोशल मीडिया पर आपस में भिड़े फैंस, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salaar New Release Date Confirm Prabhas to Clash with Shah Rukh Khan Movie Dunki - Entertainment News India

Salaar Vs Dunki: प्रभास ने लिया शाहरुख खान से पंगा! सोशल मीडिया पर आपस में भिड़े फैंस

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के साथ प्रभास की फिल्म के क्लैश के बारे में गॉसिप्स तो पहले भी चल रहे थे, लेकिन अब इस क्लैश का कन्फर्म होना दोनों सुपरस्टार्स के फैंस को आपस में भिड़ने का मौका दे रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Sep 2023 11:24 AM
share Share
Follow Us on
Salaar Vs Dunki: प्रभास ने लिया शाहरुख खान से पंगा! सोशल मीडिया पर आपस में भिड़े फैंस

साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' की नई रिलीज डेट का फाइनली ऐलान कर दिया गया है। Hombale Films ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि #SalaarCeaseFire की वर्ल्डवाइड रिलीज Dec 22 को होगी। इस अनाउंसमेंट के साथ ही प्रभास की फिल्म 'सालार' का शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के साथ क्लैश कन्फर्म हो गया है। अब देखना होगा कि क्या इस क्लैश को रोकने के लिए किंग खान कोई नया पैंतरा चलेंगे?

प्रभास की फिल्म 'सालार' की नई रिलीज डेट कन्फर्म
बता दें कि शाहरुख खान की लगातार 2 फिल्में बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं। 'जवान' और 'पठान' दोनों ही फिल्में 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में कामयाब रही हैं और अब राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। बात करें प्रभास की फिल्म के नए पोस्टर की तो इसमें प्रभास हाथ में गंडासा लिए खून से लथपथ नजर आ रहे हैं।

शाहरुख-प्रभास के क्लैश पर पब्लिक का रिएक्शन
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के साथ प्रभास की फिल्म के क्लैश के बारे में गॉसिप्स तो पहले भी चल रहे थे, लेकिन अब इस क्लैश का कन्फर्म होना दोनों सुपरस्टार्स के फैंस को आपस में भिड़ने का मौका दे रहा है। सोशल मीडिया पर एक फैन ने कमेंट किया, "हिंदी ऑडियंस से डंकी 600 करोड़ कमाएगी और साउथ की ऑडियंस से 300 करोड़, कुल मिलाकर डंकी 1500 करोड़ के आसपास कमा लेगी, जबकि सालार मुश्किल से 900 करोड़ कमाएगी।"

क्लैश से बचने के लिए क्या SRK चलेंगे कोई नया मूव?
एक फैन ने कमेंट किया, "खून-खच्चर होने वाला है।" एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "डंकी से भिड़कर गलत कर दिया। यह पंगा महंगा पड़ेगा।" एक फैन ने लिखा, "बॉक्स ऑफिस पर इससे बड़ा क्लैश कभी नहीं हुआ।" शाहरुख खान और प्रभास की टक्कर न सिर्फ दोनों फिल्मों के बिजनेस का नुकसान कराएगी, बल्कि इससे फैंस के लिए भी अजीब सिचुएशन बन जाएगी। ऐसे में देखना होगा कि क्या किंग खान इस क्लैश से बचने के लिए कोई तरकीब अपनाएंगे या नहीं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें