Hindi NewsEntertainment NewsSaira banu remembers dilip kumar amitabh bachchan also did social media post - Entertainment News India

दिलीप कुमार की ओर से कई महीनों से गरीबों को भोजन भेज रही हैं सायरा बानो, अमिताभ बच्चन ने भी ऐसे किया याद

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहलाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने सात जुलाई 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। दिलीप साहब लंबे वक्त से बीमार थे और यदि आज जीवित होते, तो शनिवार को वह अपना...

दिलीप कुमार की ओर से कई महीनों से गरीबों को भोजन भेज रही हैं सायरा बानो, अमिताभ बच्चन ने भी ऐसे किया याद
Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 11 Dec 2021 09:29 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहलाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने सात जुलाई 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। दिलीप साहब लंबे वक्त से बीमार थे और यदि आज जीवित होते, तो शनिवार को वह अपना 99वां जन्मदिन मना रहे होते। दिलीप कुमार की 99 बर्थ एनिवर्सिरी पर उन्हें तमाम फैन्स और सितारों ने याद किया। वहीं दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) आज के दिन काफी भावुक नजर आईं। सायरा बानो ने कहा कि दिलीप के जाने के बाद उनके जीवन में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है। इसके साथ ही बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी दिलीप कुमार को याद किया।

सदैव जीवित रहेंगे साहब
अभिनेत्री सायरा बानो ने अभिनेता दिलीप कुमार को याद करते हुए कहा कि उनके दिवंगत पति उनके लिए सदैव जीवित रहेंगे। बानो ने कहा कि दिलीप के शारीरिक रूप से साथ नहीं होने के कारण ''एक बड़ा खालीपन'' पैदा हो गया है, लेकिन उन्हें अब भी लगता है कि उनके पति हर कदम पर उनके साथ हैं। सायरा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'मैं प्रार्थना करूंगी, उन्हें याद करूंगी। मैं जुहू गार्डन (जुहू कब्रिस्तान) जाना चाहती हूं, जहां वह (दफन) हैं।'

एक बड़ा खालीपन सा आ गया है
'मुगल-ए-आजम', 'देवदास', 'नया दौर' और 'राम और श्याम' जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय का जादू बिखेरने वाले दिलीप साहब के इससे पहले के जन्मदिनों को याद करते हुए बानो ने कहा कि उनके जन्मदिन पर भारत और दुनिया भर से उनके प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं भेजते थे और घर फूलों एवं रंगीन गुलदस्तों से भर जाता था। बानो ने कहा कि कुमार को लोगों का बहुत प्यार मिला। उन्होंने कहा कि साहब जीवंत व्यक्ति थे और खाने के बहुत शौकीन थे, उन्हें साधारण कपड़े पहनना और खेलना पसंद था। बानो ने कहा कि कुमार के निधन के बाद एक बड़ा खालीपन सा आ गया है।

गरीबों को भोजन भेज रहीं सायरा
इसके साथ ही सायरा बानो ने बताया कि वह कई महीनों से दिलीप साहब की ओर से गरीबों को भोजन भेज रही हैं। अकसर कहा जाता है कि समय हर घाव भर देता है, लेकिन बानो ने कहा कि उनके ''साहब'' के बिना उनका जीवन अकल्पनीय बन गया है। बता दें कि बानो कुमार को प्यार से साहब कहा करती थीं।  वहीं सायरा ने कहा, 'मैं खुद को स्वस्थ रखने की कोशिश कर रही हूं। आप कल्पना कर सकते हैं कि यह कितना मुश्किल काम है। यह बड़ा झटका है। मुझे वास्तव में नहीं पता कि मुझे इससे उबरने में कितना समय लगेगा या मैं इससे उबर भी पाऊंगी या नहीं।'

सौभाग्य है कि मैंने उनके साथ जीवन बिताया
बानो ने 1966 में दिलीप कुमार के साथ विवाह होने से पहले उनके साथ 'सगीना', 'बैरंग' और 'गोपी' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया था, उन्होंने कहा कि कुमार के साथ बिताए पांच दशक की यादें उनका सहारा हैं। सायरा ने कहा, '(मुझे लगता है कि) वह मेरे हाथ में हाथ डालकर साथ चल रहे हैं। मैं यही सोचती हूं कि वह यहीं हैं और मैं इसी तरह जीना चाहती हूं। उनके बिना चलना मेरे लिए अकल्पनीय है। हमने जीवन साथ बिताया है। हम 55-56 साल साथ रहे हैं। हर विवाह में कुछ उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन हमने बेहतरीन समय साथ बिताया। उन्होंने मेरा जीवन में मेरा बहुत सहयोग किया। यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने उनके साथ जीवन बिताया। वह हमेशा मेरी यादों में रहेंगे। वह मेरे लिए सदैव जीवित रहेंगे।'

अमिताभ ने किया याद
इसके साथ ही बता दें कि अमिताभ ने दिलीप कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर उनके सम्मान में अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर किया है।अमिताभ ने इस पोस्ट के साथ दिलीप कुमार की एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है। अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने लिखा, '11 दिसंबर दिलीप कुमार का जन्मदिन...वह 99 साल के होते। जब भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास लिखा जाएगा तो हमेश इसमें 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा। हमारी प्रार्थनाएं और दुआएं।'
https://srbachchan.tumblr.com/post/670208413640294400
dilip kumar  amitabh bachchan
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें