मॉडल मनोज पाटिल की सुसाइड की कोशिश के बाद सामने आए साहिल खान, कहा- ‘सिम्पैथी लेने के लिए है सब’
मॉडल और बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल कूपर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मनोज ने जो सुसाइट नोट लिखा है उसमें उन्होंने अभिनेता साहिल खान का नाम लिया...

इस खबर को सुनें
मॉडल और बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल कूपर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मनोज ने जो सुसाइट नोट लिखा है उसमें उन्होंने अभिनेता साहिल खान का नाम लिया और उन पर गंभीर आरोप लगाए। मनोज का कहना है कि कई सालों से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। अब इस पूरे मामले में साहिल की ओर बयान सामने आया है।
अगर गलत हूं तो सजा मिले
साहिल खान ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है। साहिल का कहना है कि यह पूरा मामला मनोज पाटिल और एक अन्य व्यक्ति राज फौजदार के बीच है। उन्होंने कहा कि ‘अगर शिकायत हुई है तो मुंबई पुलिस जो एक्शन लेगी मैं उसको मानूंगा और मेरे ख्याल से अगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए लेकिन अगर मैं गलत नहीं हूं और ये बहुत बड़ा रैकेट है तो आप लोग इस रैकेट का खुलासा कीजिए। सच का साथ दीजिए।‘
इमोशनली सहारा लेने की कोशिश
आगे साहिल कहते हैं कि ‘शुरुआत में यह मामला इतना बड़ा था नहीं। मुझे लगा भई बस इसके पैसे मिल जाए। हम सबका दाल-रोटी चल रहा है। मुझे इतना एनर्जी डालने की जरूरत नहीं है। मैं बहुत छोटा आदमी हूं लेकिन अब जब किसी ने जान देकर लेटर लिखकर इल्जाम लगाया है, गलत तरीके से, इमोशनली... केवल इसलिए कि पहले जो हो चुका है हिन्दुस्तान में… इतना बड़ा हुआ है, उससे सहानुभूति लेने के लिए... तब मुझे लगा कि मुझे सामने आकर आपसे बात करनी होगी, मुझे अपनी बात रखनी है।‘
साहिल पर लगाया था आरोप
मनोज पाटिल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह मिस्टर ओलंपिया में हिस्सा लेने की कोशिश में हैं लेकिन साहिल खान उन्हें परेशान कर इस इवेंट में हिस्सा नहीं लेने का दवाब बना रहे हैं। उनके मना करने पर उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि वे उनका करियर खत्म कर देंगे ।
